अलवर जिले में सदर थाना क्षेत्र के तूलेड़ा गांव में बिंदोरी निकाल रहे दूल्हे के साथ लाठी डंडे से मारपीट कर दी। यह हमला और मारपीट दूल्हे के परिवार के ही दूसरे पक्ष के लोगों ने की। ये लोग शादी में नहीं बुलाने से नाराज थे और उसी को लेकर यह मारपीट की। इसके अलावा जमीन विवाद भी बताया जा रहा है, जिससे ये लोग पहले से रंजिश पाले हुए थे और जब बिंदोरी के लिए दूल्हा कार में बैठा था, तब उस पर दूसरे पक्ष के लोगों ने हमला बोल दिया। दूल्हे को गंभीर चोट आई है और उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिस दूल्हे को पीटा गया, उसकी एक मार्च को ही शादी है।
जानकारी के अनुसार, तुलेड़ा गांव में एक घर से शादी के दौरान दूल्हे की बिंदोरी (बान) निकाली जा रही थी। तभी परिवार के दूसरे पक्ष के करीब आधा दर्जन लोगों ने कार में बैठे दूल्हे पर टाचिया, लाठी और डंडे से हमला कर दिया। इसमें दुल्हा लालचंद के सिर में गंभीर चोट लगी है। परिजन दूल्हे को खून से लहूलुहान स्थिति में लेकर तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उसको भर्ती कराया। जिला अस्पताल में दूल्हे का इलाज जारी है।
दूल्हे लालचंद के परिजनों ने बताया कि लालचंद की शादी एक मार्च को होनी है और 27 फरवरी को गांव में लगन आनी है। इसी सिलसिले में रात को बिंदोरी निकाली जा रही थी। बीती रात को जिस समय बान दिया जा रहा था, उस समय हमला किया गया। दूल्हे के परिवार में पुराना जमीन को लेकर विवाद चल रहा था और यह विवाद भी इनके परिवार के दूसरे पक्ष से चल रहा था। तभी परिवार के दूसरे पक्ष ने रंजिश रखते हुए दूल्हे पर हमला किया। क्योंकि दूल्हे के परिवार ने झगड़ा करने वाले लोगों को शादी में भी नहीं बुलाया था।
इन तमाम बातों से दूसरा पक्ष बेहद नाराज था। तभी करीब आधा दर्जन लोग बिंदोरी निकालने के दौरान पहुंचे। जहां दूल्हे पर हमलाकर कार का शीशा भी क्षतिग्रस्त कर दिया और दूल्हा लालचंद के सिर में चोट लगने पर परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। दूल्हे पर हुए हमले को लेकर शादी में आए रिश्तेदारों में भी हड़कंप मच गया। वहीं, दूल्हे लालचंद के परिजनों ने मामले की रिपोर्ट सदर थाने पर दे दी है। पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है। हालांकि, हमला करने वाले घटना के बाद फरार हो गए। पुलिस द्वारा उनकी तलाश की जा रही है, ताकि यह शादी निर्विघ्न रूप से हो सके।