अलवर जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के खेड़ली बहादुर गांव में बुधवार देर शाम एक युवक की हत्या के बाद मेव समुदाय में भारी आक्रोश फैल गया। मृतक वकार खान जो अपने साथियों के साथ मेगा ट्रेड फेयर देखने गया था। इसी दौरान एक मोमोज विक्रेता से हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया। प्रथम जानकारी के अनुसार, जब विक्रेता ने वकार व उसके साथियों से नाम पूछा तो बात बढ़ गई और झगड़े के बीच वकार के सीने में किसी धारदार वस्तु से वार कर दिया गया। परिवारजनों का कहना है कि बर्फ काटने का कांटा उसके सीने में घुसाया गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
मृतक के परिजन और मेव समुदाय के लोग ने जिला अस्पताल की मोर्चरी के बाहर इकट्ठा हो गए और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जाती और उनके घरों पर बुलडोजर नहीं चलाया जाता, तब तक शव नहीं उठाया जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पिछली घटनाओं में प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई की थी, तो अब समान न्याय किया जाए।
ये भी पढ़ें- यहां 400 कैदियों ने बनाया भारत का विशाल नक्शा, सरदार पटेल को दी अनोखी श्रद्धांजलि
फिलहाल गोविंदगढ़ थाना प्रभारी समेत आला अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। प्रशासन शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रहा है, वहीं समुदाय न्याय की मांग पर अड़ा हुआ है।उधर गोविंदगढ़ के पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जेएगी ओर उनकी गिरफ्तारी के लिए भी टीमें गठित कर दी गयी है जो गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।