अलवर जिले के अरावली विहार थाना क्षेत्र के भूरा सिद्ध रोड पर शनिवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। एक कार और थार गाड़ी की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद थार पलट गई और पास से गुजर रहे बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया।
दुर्घटना में थार चालक और बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों मृतकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे में तीनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
सूचना मिलने पर अरावली विहार थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों व मृतकों को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने जतिन और मोनू नामक दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल दो युवकों को राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। घटना की सूचना मिलते ही मृतक और घायलों के परिजन अस्पताल पहुंच गए। इस दौरान अस्पताल परिसर में भारी भीड़ जमा हो गई।
ये भी पढ़ें:
गोदारा बोले, डोटासरा ने महिलाओं और स्पीकर चेयर का किया अपमान, कांग्रेस पर मुद्दाविहीन होने का आरोप
पुलिस के अनुसार, थार गाड़ी भूरा सिद्ध हनुमान मंदिर में दर्शन करने के बाद लौट रही थी, जबकि कार मंदिर की ओर जा रही थी। टक्कर के दौरान थार पलटने से बाइक सवार भी उसके नीचे दब गया। दोनों मृतकों के शवों का रविवार सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:
प्रेमी की बाहों में थी चार बच्चों की मां, बेटे ने पकड़ा; फिर क्या-क्या नहीं हुआ, वीडियो भी देखें