बांसवाड़ा जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने और अस्पतालों की स्थिति का प्रत्यक्ष जायजा लेने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. खुशपाल सिंह राठौड़ बुधवार रात अचानक निरीक्षण पर निकले। देर रात तक चले इस निरीक्षण अभियान में उन्होंने कई अस्पतालों और क्लीनिकों की व्यवस्था जांची। इस दौरान अव्यवस्था मिलने पर एक निजी क्लीनिक को मौके पर ही सील कर दिया गया।
बिना नाम वाले क्लीनिक पर गिरी गाज
निरीक्षण की शुरुआत आनंदपुरी क्षेत्र से हुई। यहां कागलिया मोड़ पर बिना नाम के संचालित एक निजी क्लीनिक में गंभीर अव्यवस्थाएं पाई गईं। सीएमएचओ डॉ. राठौड़ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए क्लीनिक को मौके पर ही सील कर दिया। संचालक को तीन दिन में आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। तय समय में जवाब नहीं मिलने पर नियमों के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- जैसलमेर बस आग हादसे के चित्तौड़गढ़ से जुड़े तार: परिवहन विभाग से DVR जब्त; पंजीयन प्रक्रिया की होगी CBI जांच?
अरथूना, गढ़ी और परतापुर अस्पतालों का रात्रि निरीक्षण
इसके बाद सीएमएचओ का दल अरथूना, गढ़ी और परतापुर अस्पतालों पहुंचा। रात करीब 9.30 बजे परतापुर अस्पताल का निरीक्षण किया गया, जहां उन्होंने ड्यूटी चार्ट का मिलान, लेबर रूम का निरीक्षण और मरीजों से बातचीत कर चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राहुल डिंडोर, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. पी.के. वर्मा और लोकेश शर्मा साथ रहे।
घर-घर जाकर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा
गुरुवार को स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर डॉ. राठौड़ ने शहर में घर-घर जाकर स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का आकलन किया। इस दौरान जिला शिशु एवं प्रजनन अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार भाबोर ने स्वास्थ्य दिवस चेकलिस्ट के आधार पर जांच की और आमजन से स्वास्थ्य सेवाओं का फीडबैक लिया। साथ ही, जिला अस्पताल के रामाश्रय वार्ड का भी निरीक्षण किया गया।