कोतवाली थाना पुलिस ने मादक पदार्थ अफीम की तस्करी करने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने उनके कब्जे से 850 ग्राम अवैध अफीम बरामद की है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. राजेश भारद्वाज और उप अधीक्षक गोपीचंद मीणा के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे मादक पदार्थ विरोधी अभियान के तहत की गई। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इस अभियान को लेकर विशेष टीमें गठित की गई हैं, जो नशे के कारोबार पर निगरानी रख रही हैं।
रविवार को कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि शहर के बालाजी ग्रीन नगर स्थित एक पक्के मकान में तीन व्यक्ति मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त हैं। मकान के बाहर एक सफेद रंग की कार खड़ी थी। सूचना के आधार पर उप निरीक्षक कालूलाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मकान पर छापा मारा।
ये भी पढ़ें: Chittorgarh News: पहले मारी टक्कर, फिर घायल को घसीटकर सड़क किनारे छोड़कर चला गया बस चालक, तड़प-तड़प कर मौत
मकान के अंदर तीन युवक मिले, जिन्होंने अपनी पहचान पवन पाटीदार पुत्र मोंगजी पाटीदार निवासी सागवाडिया, जयेश उर्फ जेकी पुत्र राजेन्द्र कुमार सेवक निवासी रोहिडा तथा विनायक उर्फ विक्की पुत्र भगवती सेवक निवासी गड़ा हरेंगजी (जिला डूंगरपुर) के रूप में दी। तलाशी के दौरान तीनों के कब्जे से कुल 850 ग्राम अवैध अफीम बरामद की गई, जिसे जब्त कर लिया गया।
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/18 के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया। आरोपियों को न्यायालय में पेश करने पर पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। मामले की जांच खमेरा थाना के उपनिरीक्षक रमेशचंद्र को सौंपी गई है।