बाड़मेर जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय थार महोत्सव का समापन गुरुवार को महाबार के मखमली रेगिस्तानी धोरों में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ। इस कार्यक्रम में कई ख्यातिनाम राजस्थानी लोक कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों और लोक वाद्य यंत्रों की प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
थार महोत्सव के समापन समारोह के तहत महाबार के धोरे पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान धोधे खान ने अलगोजा वादन, भुट्टे खां निम्बला ने राजस्थानी गायन करणी माता रो भजन, गौतम परमार ने चरी नृत्य, पदमश्री अनवर खान ने धरती धोरा री, पायोजी मैं तो राम रतन धन पायो, रघुपति राघव राजा राम भजन गाया। ठाकर राम ने पाबूजी री पड़,थानु खान ने राजस्थानी गायन मूमल, भरत ने अग्नि नृत्य, मंजूर खान ने घोडलिया, स्वरुप पंवार ने भवाई नृत्य, भुंगर खान ने सिम्फनी, गौतम परमार ने चरी नृत्य कालबेलिया, विरासत संस्थान के फकीरा ने राजस्थानी गायन मेहन्दी, गोरबन्द, अशोक सहेलिया ने वाणी, गौतम परमार ने कालबेलिया नृत्य, मोती खान ने राजस्थानी गायन- मोरिया रे, द थार ग्रुप-राम राम ने भजन, माडनाथ ने अग्नि नृत्य, मुकेश कुमावत ने भजन की प्रस्तुति दीl
ये भी पढ़ें-
IT Raid: आयकर विभाग की कार्रवाई; NHAI ठेकेदारों के जयपुर, उदयपुर सहित 40 ठिकानों पर छापे, करोड़ों की नकदी मिली
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उद्योग एवं वाणिज्य राज्य के के विश्नोई ने कहा कि राज्य सरकार पर्यटन के साथ लोक कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि थार महोत्सव का बेहतरीन आयोजन हुआ है। ऐसे आयोजन से स्थानीय लोक कलाकारों को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने इस दौरान भजन की प्रस्तुति भी दी l
इस दौरान विधायक प्रियंका चौधरी, आदूराम मेघवाल, जिला कलक्टर टीना डाबी, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह चांदावत, उपखंड अधिकारी बाड़मेर यशार्थ शेखर, नगरपरिषद् आयुक्त छाया सिंह, समाज सेवी अनंतराम विश्नोई, स्वरूप सिंह खारा सहित बड़ी संख्या में जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ओम जोशी एवं हरीश सुथार ने किया।
इधर बुधवार को हुई मिस थार सुंदरी की प्रतियोगिता में भाग लेने वाली एक प्रतिभगी रिंकू फुलवरिया का वीडियो सामने आया। जिसमे वह प्रतियोगिता में विजेता के चयन पर सवाल उठाते हुए जातिगत भेदभाव का आरोप लगाया। जो कि सोशल मीडिया पर चर्चाओ के रहा। वहीं गुरुवार रात को दो दिवसीय थार महोत्सव का समापन हो गया।