जिले के सदर थाना इलाके में रविवार को हुए एक दुखद हादसे में एक निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे दो मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई, जबकि तीसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मृतकों के शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए हैं।
बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन मकान की आरसीसी की छत भरते समय यह हादसा पेश आया। परिजनों ने हादसे को लेकर ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया है और मुआवजे सहित विभिन्न मांगों को लेकर मोर्चरी के आगे धरने पर बैठे हुए हैं। दोनों मृतक रिश्ते में चचेरे भाई बताए जा रहे हैं।
दरसअल सदर थाना क्षेत्र की सांजटा गांव में ठेकेदार थानाराम की साइड पर रविवार को निंबलकोट निवासी श्रवण कुमार (30), उसका चचेरा भाई कमलेश (20) और सुजानाराम (18) अन्य मजदूरों के साथ मिलकर काम कर रहे थे। इस दौरान मेटरियल सप्लाई के लिए लगाई गई लिफ्ट में विद्युत लाइन के संपर्क में आने से इन तीनो मजदूरों को करंट लग गया। इसके बाद आनन-फानन में इन्हें घायल अवस्था में बाड़मेर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान श्रवण कुमार और उसके चचेरे भाई कमलेश ने दम तोड़ दिया जबकि तीसरे मजदूर सुजानाराम का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना को लेकर पीड़ित परिवार के लोगों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है।
ये भी पढ़ें: Alwar News: बाइक सवारों ने अरावली विहार में की फायरिंग, पुलिस ने शुरू की छानबीन
समाज अध्यक्ष वीरूराम ने अनुसार जिले के नींबलकोट से हमारे सांसी समाज के तीन युवकों को ठेकेदार लेकर गया था। आरसीसी की छत भरने के लिए काम शुरू करते ही करंट की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई है। हादसे के पीछे ठेकेदार की लापरवाही रही है। बताया जा रहा है कि श्रवण कुमार शादीशुदा है और इसके दो बच्चे है। वहीं दो भाई और पिता की पहले डेथ हो चुकी है। परिवार में कमाने वाला कोई नहीं है। वहीं कमलेश अविवाहित है। उन्होंने मांग की कि इन गरीब परिवारों को आर्थिक मुआवजा व नौकरी दी जाए।
एएसपी जस्साराम बॉस के अनुसार आरसीसी की छत भरते समय करंट लगने से दो मजदूरों की मौत हुई है, वहीं एक घायल हुआ है। उन्होंने बताया कि मृतकों के शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया गया है। वहीं घायल सुजान के पर्चा बयान लिए गए हैं। परिजन जैसी रिपोर्ट देंगे, आगे की कार्रवाई वैसे ही की जाएगी।