राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 19 से 21 सितंबर तक 19 परीक्षा केन्द्रों पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा आयोजित होगी। प्रत्येक पारी में 5016 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा आयोजन के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से माकूल इंतजाम किए गए हैं। रोडवेज बसों के अलावा रेलवे की ओर से जोधपुर-बाड़मेर परीक्षा स्पेशल रेलगाड़ियां भी चलाई जाएंगी।
परीक्षा समन्वयक राजेन्द्रसिंह चांदावत ने बताया कि परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी प्रश्न पत्र पुस्तिका घर नहीं ले जा सकेंगे और परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले संबंधित परीक्षा केन्द्र का गेट बंद हो जाएगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा से दो घंटे पहले ही संबंधित केंद्र पर पहुंचना होगा। नकल एवं अवांछनीय गतिविधियों की रोकथाम के लिए पुलिस और प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किए हैं। सभी केंद्रों पर पर्यवेक्षकों के साथ पर्याप्त पुलिस जाब्ता तैनात रहेगा।
दो पारी में होगी परीक्षा
परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जानी है, जिनमें प्रथम पारी प्रातः 10 से 12 बजे तक और द्वितीय पारी दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक होगी। केंद्राध्यक्षों को परीक्षा केन्द्र का गेट बंद होने से पांच मिनट पहले गेट पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। प्रवेश के समय अभ्यर्थियों की पहचान पत्र की फोटो और एडमिट कार्ड पर लगी फोटो का मिलान आवश्यक होगा, अन्यथा प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: दौसा की सबसे बड़ी ठगी का खुलासा, 33 हजार लोग बने शिकार, 20 हजार का इनामी दंपती गिरफ्तार
परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को जिंस पहनकर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। महिला अभ्यर्थियों को बालों में सामान्य रबड़ बैड पहनकर आने पर ही प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर आना होगा। अभ्यर्थियों की सख्ती से जांच-पड़ताल करने के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। पुरुष अभ्यर्थी को आधी-पूरी बाजू का शर्ट, टी-शर्ट पहनकर आने पर ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जाएगा। जबकि महिला अभ्यर्थी सलवार सूट, साड़ी, आधी-पूरी बाजू का कुर्ता पहनकर आ सकते हैं।
बसों और ट्रेनों में फ्री यात्रा
भर्ती परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी 19 से 23 सितंबर तक सरकारी बसों में एडमिट कार्ड दिखाकर निःशुल्क यात्रा कर सकेंगे। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकिरण के अनुसार परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष व्यवस्था की है, जिसके मद्देनजर
04825 बाड़मेर-जोधपुर परीक्षा स्पेशल : 19 एवं 20 सितंबर को दो ट्रिप के लिए चलेगी। यह ट्रेन रात 12.30 बजे बाड़मेर से रवाना होकर सुबह 5.30 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
04826 जोधपुर-बाड़मेर परीक्षा स्पेशल : 19 एवं 20 सितंबर को दो ट्रिप के लिए संचालित होगी। यह ट्रेन शाम 5.30 बजे जोधपुर से रवाना होकर रात 11 बजे बाड़मेर पहुंचेगी।
इन ट्रेनों का ठहराव बायतु, बालोतरा, समदड़ी, धुंधाड़ा, लूनी, बासनी और भगत की कोठी रेलवे स्टेशनों पर होगा। इसमें परीक्षार्थियों के लिए 11 अनारक्षित स्लीपर और 1 एसएलआर सहित कुल 12 कोच लगाए जाएंगे। उन्होंने परीक्षार्थियों से अपील की है कि अनुशासित तरीके से नियमानुसार सफर करें।