बाड़मेर जिले के हापों की ढाणी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार शाम को उस समय हंगामा मच गया जब एक शिक्षक को शराब के नशे में धुत पाया गया। घटना के बाद शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
शुक्रवार शाम को स्कूल की छुट्टी के बाद शिक्षक मदनलाल स्कूल के बरामदे में नशे की हालत में जमीन पर पड़ा हुआ था। उस समय स्कूल के खेल के मैदान में खेलने गए बच्चों ने शिक्षक को इस स्थिति में देखा। बच्चों ने तुरंत ग्रामीणों और स्कूल स्टाफ को इसकी सूचना दी। इतना ही नहीं बच्चों ने शिक्षक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी शेयर कर दिया।
पढे़ं: उदयपुर-गोगुंदा हाइवे पर बाल-बाल बचे यात्री, चट्टान का मलबा गिरने से टला बड़ा हादसा
बताया जा रहा है कि चार दिन पहले ही थर्ड ग्रेड लेवल-2 के शिक्षक के रूप में डेपुटेशन पर स्कूल में आए थे। घटना के बाद स्कूल प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शिक्षक को रिलीव कर दिया। कार्यवाहक प्रिंसिपल लीलावती के मुताबिक शुक्रवार को स्कूल के समय में शिक्षक ने एक छात्रा को अपनी कॉपी में मोबाइल नंबर लिखकर दिए थे। जब इस बारे में शिक्षक से पूछताछ की गई, तो उसने कहा कि उसे किराए का मकान लेना था, इसलिए उसने नंबर दिए थे।
प्रिंसिपल ने बताया कि शिक्षक मदनलाल को 4 दिन पहले ही डेपुटेशन पर हापों की ढाणी स्कूल में लगाया गया था। आज उसकी शराबी प्रवृत्ति और बच्ची को मोबाइल नंबर देने की शिकायत मिलने पर पीईईओ को सूचित कर रिलीव कर दिया गया। स्कूल छुट्टी होने के बाद वह वापस कब आया, इसकी जानकारी नहीं है। स्कूल में फिलहाल मरम्मत का काम चल रहा है। इस वजह से गेट पर ताला नहीं लगा था। पीईईओ उम्मेद सिंह के अनुसार शिकायत मिलने पर प्रिसिंपल ने शराबी टीचर को रिलीव करने को कह दिया था। मौखिक में उच्चाधिकारियों को बता दिया गया था।