राजस्थान के बाड़मेर के चौहटन कस्बे के राजकीय अस्पताल में नाच-गाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में अस्पताल में कार्यरत कुछ कार्मिक नाचते-गाते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया है, और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस मामले में एक महिला नर्सिंग अधिकारी को तत्काल प्रभाव से एपीओ कर दिया गया है, जबकि अन्य कार्मिकों को नोटिस जारी किया गया है।
अस्पताल के 6-7 कर्मियों ने फिल्मी गानों पर जमकर ठुमके लगाए
बताया जा रहा है कि 15 अगस्त की रात का को एक महिला नर्सिंग अधिकारी के जन्मदिन के मौके पर अस्पताल के 6-7 कर्मियों ने फिल्मी गानों पर जमकर ठुमके लगाए। शनिवार को सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन हरकत में आ गया। बाड़मेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विष्णु राम विश्नोई ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो उनके संज्ञान में आया है और इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- Independence Day: कौन हैं इकबाल सक्का? जिन्होंने देश को दिए अनोखे वायुयान, इतने छोटे कि इन्हे पकड़ना आसान नहीं
मीरा बैरवा को संयुक्त निदेशक जोधपुर ने एपीओ किया
चौहटन अस्पताल के कार्यवाहक पीएमओ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो के मामले में नर्सिंग ऑफिसर मीरा बैरवा को संयुक्त निदेशक जोधपुर ने एपीओ किया है। इसके अलावा वीडियो में शामिल अन्य कार्मिकों को नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि वीडियो 15 अगस्त की रात का है। नर्सिंग ऑफिसर मीरा बैरवा के जन्मदिन के अवसर पर यह आयोजन किया गया था। इस मामले में नर्सिंग ऑफिसर मीरा बैरवा को एपीओ किया गया है। इसमें शामिल अन्य लोगों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
ये भी पढ़ें- Sirohi News: 79वां जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह, उत्कृष्ट कार्य करने वाली 60 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान