Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Bhilwara News
›
Bhilwara: Donkeys were worshipped in Mahendragarh of Bhilwara district, and a feast of Gulab Jamun was also se
{"_id":"68ad5e87052214f2ef02da72","slug":"bhilwara-donkeys-were-worshipped-in-mahendragarh-of-bhilwara-district-and-a-feast-of-gulab-jamun-was-also-se-2025-08-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bhilwara: भीलवाड़ा जिले के महेंद्रगढ़ में गधों की हुई पूजा, गुलाब जामुन की दावत भी दी गई!","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhilwara: भीलवाड़ा जिले के महेंद्रगढ़ में गधों की हुई पूजा, गुलाब जामुन की दावत भी दी गई!
भीलवाड़ा Published by: अक्षय अग्रवाल Updated Tue, 26 Aug 2025 12:47 PM IST
Link Copied
भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा तहसील क्षेत्र की महेंद्रगढ़ ग्राम पंचायत में हाल ही में एक ऐसा अनोखा नजारा देखने को मिला जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। यहां ग्रामीणों ने न केवल गधों की पूजा की बल्कि उन्हें गुलाब जामुन खिलाकर खुशी का इजहार भी किया। यह आयोजन अच्छी बारिश होने की खुशी और ग्रामीणों की मन्नत पूरी होने पर किया गया।
गांव में आयोजित इस कार्यक्रम की तस्वीरें और घटनाक्रम अब चर्चा का विषय बने हुए हैं। आमतौर पर गधे गुलाब जामुन खा रहे हैं ऐसा कहावत, मजाक या तंज के रूप में सुनने को मिलती है, लेकिन महेंद्रगढ़ में यह कहावत सच साबित हो गई। यहां सचमुच गधों को गुलाब जामुन खिलाए गए। महेंद्रगढ़ गांव में गधों की पूजा और उन्हें मिठाई खिलाने का यह आयोजन ग्रामीण समाज की परंपराओं, आस्थाओं और प्रकृति के प्रति सम्मान को उजागर करता है। जहां एक ओर मानसून की तबाही झेल रहे लोग परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर बारिश की कमी वाले इलाकों में ऐसे अनोखे आयोजन लोगों की उम्मीदों को जीवित रखते हैं। किसानों का कहना है कि अब वे आने वाले दिनों में अच्छी पैदावार की उम्मीद कर रहे हैं।
पारंपरिक टोटके से जुड़ा आयोजन
राजस्थान में मानसून की इस बार दो अलग-अलग तस्वीरें देखने को मिल रही हैं। एक ओर कई जिलों में आफत की बारिश से सड़कें डूब गईं, मकान गिर गए और लोग बेहाल हो गए। वहीं दूसरी ओर कुछ इलाकों में पर्याप्त वर्षा न होने से किसान चिंतित थे। इसी कारण ग्रामीण पारंपरिक टोटकों का सहारा लेकर अच्छी बारिश की कामना करते रहे।
महेंद्रगढ़ में भी कई दिनों से ग्रामीण टोटके और धार्मिक अनुष्ठान कर रहे थे। गांव के अधिवक्ता मनोज कुमार भाटी ने बताया कि ग्रामीणों ने पहले ही संकल्प लिया था कि यदि अच्छी बारिश होगी तो गधों की पूजा कर उन्हें मिठाई खिलाई जाएगी। इस बार झमाझम वर्षा हुई, जिससे खेतों में नमी आई और हरियाली की उम्मीद जगी। इसके बाद ग्रामीणों ने अपनी मन्नत पूरी करते हुए गधों की पूजा और मिठाई का आयोजन किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।