{"_id":"66e30326ae356cac320fcc83","slug":"congrs-leadar-dheeraj-gujar-threatened-police-bhilwara-news-c-1-1-noi1345-2098781-2024-09-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rajasthan: कांग्रेस सचिव धीरज गुर्जर ने पुलिस को दी धमकी, बोले- गुर्जर लिखी बाइक पकड़ी तो मेरा जूता बात करेगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan: कांग्रेस सचिव धीरज गुर्जर ने पुलिस को दी धमकी, बोले- गुर्जर लिखी बाइक पकड़ी तो मेरा जूता बात करेगा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भीलवाड़ा/शाहपुरा Published by: भीलवाड़ा ब्यूरो Updated Thu, 12 Sep 2024 09:10 PM IST
शाहपुरा जिले के कोटड़ी में बुधवार को आयोजित हुई सभा के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने पुलिस को खुली धमकी दी। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस ने किसी कार्यकर्ता की बाइक पकड़ी, खासकर जिनकी बाइक पर गुर्जर लिखा हुआ है, तो वे इसे सहन नहीं करेंगे। गुर्जर ने धमकी देते हुए कहा कि पुलिस में अगर दम है तो गुर्जर लिखी गाड़ी पकड़े और थाने में डाले। चैलेंज करता हूं, ऐसा किया तो मेरा जूता बात करेगा। ये वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद पुलिस व प्रशासन तथा राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने पुलिस को चुनौती देते हुए कहा कि अगर पुलिस किसी कार्यकर्ता की बाइक को हाथ भी लगाती है, तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, अगर मैंने जंप लगा लिया तो धरती में गाड़ दूंगा।
इस घटना का मुख्य कारण पुलिस द्वारा मोटर व्हीकल (एमवी) एक्ट के तहत की जा रही कार्रवाई है, जिसमें ऐसे वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है, जिन पर नंबर प्लेट की जगह जाति, उपजाति या अन्य नाम लिखे होते हैं। शाहपुरा एसपी राजेश कांवट ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पुलिस की कार्रवाई किसी जाति या समुदाय को टारगेट नहीं कर रही है, बल्कि ये कानून के अनुसार की जा रही है और आगे भी जारी रहेगी।
सभा में दिए गए बयान में धीरज गुर्जर ने पुलिस के थानेदारों को चुनौती दी। कोटड़ी, पारोली और आसपास के थानेदार कहते हैं कि जिस मोटरसाइकिल के पीछे गुर्जर लिखा हुआ है, उसको थाने में बंद कर दो। मैं इनको एक बात कह दूं, धीरज गुर्जर ने चुनाव हारने के बाद एक कदम पीछे लिया है। अगर मैंने जंप लगा लिया तो धरती में गाड़ दूंगा। इस बात को ध्यान में रखना। धीरज गुर्जर के इस बयान का कारण उनके कार्यकर्ताओं की शिकायतें बताई जा रही हैं, जिन्होंने आरोप लगाया था कि पुलिस विशेष रूप से गुर्जर लिखी गाड़ियों को टारगेट कर रही है। गुर्जर, जोकि कोटड़ी-जहाजपुर क्षेत्र में सक्रिय हैं, ने अपने कार्यकर्ताओं की शिकायतों के बाद यह प्रतिक्रिया दी।
गुर्जर का बयान राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है। यह बयान विशेष रूप से अहम है, क्योंकि जहाजपुर से वर्तमान विधायक बीजेपी के गोपी मीणा हैं और गुर्जर का ये बयान पुलिस के साथ-साथ राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के लिए भी एक चुनौती माना जा रहा है। गुर्जर के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। पुलिस और प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी के अन्य नेताओं ने भी गुर्जर के बयान का समर्थन किया है।
इस मामले को लेकर पुलिस प्रशासन और धीरज गुर्जर के समर्थकों के बीच तनाव बढ़ सकता है और आगामी दिनों में इस मामले पर और भी विवाद हो सकता है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी इस मामले पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।