शहर के रोडवेज बस स्टैंड पर सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक ने लड़की का भेस धरकर दिनदहाड़े एक युवती को गोली मार दी। आरोपी अपनी प्रेमिका को मारने आया था, लेकिन गलती से एक अन्य युवती को निशाना बना बैठा। गोली पीड़िता के पेट और कमर के बीच लगी, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना के बाद युवक ने खुद को गोली मारने की भी कोशिश की, लेकिन उसकी पिस्तौल ने काम नहीं किया। इसी बीच मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और जमकर पीट दिया। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है।
घायल युवती की पहचान कोटा निवासी 22 वर्षीय रूमाना के रूप में हुई है। उसकी मां साजिया बानो ने बताया कि वे लोग एक शोकसभा में शामिल होकर कोटा लौटने वाले थे और बस में बैठने ही वाले थे, तभी यह हादसा हो गया। साजिया के अनुसार उन्होंने देखा कि एक लाल शर्ट पहने युवक ने अपनी कनपटी पर पिस्तौल रखकर ट्रिगर दबाया लेकिन गोली नहीं चली, तभी उन्हें अंदेशा हुआ कि वह रूमाना पर गोली चलाने वाला है।
ये भी पढ़ें: Kota: पाकिस्तान की कैद से भारतीय जवान की रिहाई के लिए कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान, जनआंदोलन की दी चेतावनी
डीएसपी श्यामसुंदर ने बताया कि गंभीर रूप से घायल रूमाना को महात्मा गांधी अस्पताल, भीलवाड़ा में भर्ती कराया गया, जहां से उसे अजमेर के जेएलएन अस्पताल रैफर किया गया है। आरोपी की पहचान लोकेश शर्मा के रूप में हुई है, जो लड़की के भेस में आया था। उसने पहचान छिपाने के लिए विग भी पहन रखी थी।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि लोकेश अपनी प्रेमिका रानी को मारने आया था और बस स्टैंड पर करीब एक घंटे तक उसकी निगरानी करता रहा। पीछे से देखने पर दोनों युवतियों की शक्लें मिलती-जुलती होने के कारण लोकेश ने गलती से रूमाना को गोली मार दी। उसने पीछे से दो फायर किए, जिसमें एक मिसफायर हो गया और दूसरी गोली रूमाना को जा लगी।
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि उसने यह कदम क्यों उठाया और हथियार कहां से लाया। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।