{"_id":"681854f60440f797fa06de93","slug":"video-bjp-protested-against-terrorism-in-hamirpur-anurag-thakur-targeted-congress-2025-05-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"Hamirpur: हमीरपुर में आतंकवाद के खिलाफ भाजपा ने किया प्रदर्शन, अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर साधा निशाना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur: हमीरपुर में आतंकवाद के खिलाफ भाजपा ने किया प्रदर्शन, अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर साधा निशाना
प्रदेश में वैध एवं अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को भारत सरकार के आदेश के अनुरूप प्रदेश से निष्कासित करने की मांग को लेकर भाजपा ने हमीरपुर ने गांधी चौक हमीरपुर में रैली का आयोजन किया, जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अनुराग सिंह ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे। जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश ठाकुर की अगुवाई में आयोजित विरोध रैली में भाजपा विधायक आशीष शर्मा, विधायक इंद्र दत्त लखनपाल, पूर्व विधायक राजेंद्र राणा, पूर्व विधायक कमलेश कुमारी, पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री व सभी मंडलों से आए पार्टी पदाधिकारियों से घटना की निंदा की और पाकिस्तान व आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाही की मांग की । इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा ने हाथों में तख्तियों कोलेकर अपना रोष व्यक्त किया । रैली के बाद उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल व मुख्यमंत्री को पाकिस्तानी नागरिकों को प्रदेश से निष्कासित करने का ज्ञापन दिया गया ।
सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में वैध एवं अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को भारत सरकार के आदेश के अनुरूप प्रदेश से निष्कासित करने को लेकर 2 मई तक कोई भी कार्रवाही नही की गई है । उन्होंने आरोप लगाया कि हिमाचल सहित कांग्रेस शासित व विपक्षी दलों के शासित राज्यों में आज तक कोई भी कार्रवाही क्यों नहीं की जा रही ।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।