Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Five students injured when plaster of school roof fell in Bundi
{"_id":"679919fb27fecb90170d40dc","slug":"roof-plastar-fall-bundi-news-c-1-1-noi1383-2569282-2025-01-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bundi News: विद्यालय की छत का प्लास्टर गिरने से पांच छात्र घायल, दो की हालत गंभीर; सवाईमाधोपुर किया गया रेफर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bundi News: विद्यालय की छत का प्लास्टर गिरने से पांच छात्र घायल, दो की हालत गंभीर; सवाईमाधोपुर किया गया रेफर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बूंदी Published by: बूँदी ब्यूरो Updated Wed, 29 Jan 2025 09:01 AM IST
Link Copied
बूंदी के नैनवां थाना क्षेत्र के फटुकड़ा गांव स्थित राजकीय प्राथमिक स्कूल के एक कमरे में छत का प्लास्टर गिरने से मंगलवार को पांच छात्र घायल हो गए। जिनमें से दो की हालत ज्यादा गंभीर होने के चलते उन्हें सवाई माधोपुर रेफर कर दिया।
सिर में चोट लगने के कारण इनमें से दो छात्रों की स्थिति गंभीर है। ग्रामीणों ने बताया कि कमरे की एक साल पहले ही मरम्मत कराई गई थी। हादसे के बाद नैनवा प्रधान पदम् नागर, विकास अधिकारी उपखंड अधिकारी, करवर थाना पुलिस और शिक्षा विभाग अधिकारियों ने मौका मुआयना किया।
करवर थानाधिकारी मुकेश यादव ने बताया कि स्कूल में सुबह करीब 10.30 बजे अचानक छत का प्लास्टर गिर गया। इस हादसे में पांच छात्र घायल हो गए, जिनमें से दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घायल छात्रों में प्रिंस मीणा, रामकेश बैरवा, शैतान बैरवा, लवकुश वैरवा और अमन शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल दो छात्रों के सिर में चोट आई है, जिनके टांके लगाए गए हैं।
जांच में सामने आया है कि इस कमरे की एक साल पहले आपदा प्रबंधन फंड से मरम्मत कराई गई थी। निर्माण में गंभीर लापरवाही बरती गई, जहां ठेकेदार ने पुराना प्लास्टर हटाए बिना ही नया प्लास्टर कर दिया। इसी कारण नया प्लास्टर मजबूती से नहीं टिक पाया और गिर गया।
शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने घटिया निर्माण कार्य को लेकर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं प्रधान के निर्देश पर जांच कमेटी भी नियुक्त की गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।