Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Dausa News
›
Dausa News: 27 arrested in online trading case, more than 100 mobiles seized, SDO court grants bail
{"_id":"67716a17abad6db39b0b8c2a","slug":"27-people-arrested-in-online-trading-case-people-got-bail-dausa-news-c-1-1-noi1350-2468358-2024-12-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"Dausa News: ऑनलाइन ट्रेडिंग के मामले में 27 गिरफ्तार, 100 से ज्यादा मोबाइल जब्त, एसडीओ कोर्ट ने जमानत दी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dausa News: ऑनलाइन ट्रेडिंग के मामले में 27 गिरफ्तार, 100 से ज्यादा मोबाइल जब्त, एसडीओ कोर्ट ने जमानत दी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा Published by: दौसा ब्यूरो Updated Sun, 29 Dec 2024 09:32 PM IST
जिले के बांदीकुई में बीते कल एक मकान में दर्जनों लोगों के आने-जाने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद बांदीकुई पुलिस थाना अधिकारी प्रेमचंद बैरवा मय जाप्ता घटना स्थल पर पहुंचे, जहां दर्जनों लोग ऑनलाइन ट्रेडिंग करते हुए पाए गए।
उधर पुलिस ने जैसे ही इन पर कार्रवाई करने के लिए घेराव शुरू किया तो ये लोग मोबाइलों को इधर-उधर फेंककर भागने की फिराक में नजर आए लेकिन पुलिस ने 27 लोगों को हिरासत में लेकर उनके द्वारा फेंके हुए लगभग 100 मोबाइलों को जब्त कर लिया। हैरत की बात यह है कि इन्हें SDO कोर्ट से जमानत पर रिहाई भी मिल गई।
जिला पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने बताया कि पुलिस ने पकड़े गए इन 27 लोगों को अब जांच के दायरे में लाकर पूछताछ की और उनके मोबाइल खंगालकर जानकारी जुटाने की कोशिश की कि ये लोग किन प्लेटफार्म पर पैसा लगाकर कमाई करते थे लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई। साथ ही पुलिस ने यह भी जानने की कोशिश की कि कहीं ये लोग ठगी की वारदातों में भी संलिप्त तो नहीं हैं लेकिन इसमें भी कोई जानकारी नहीं मिलने से सभी संदिग्धों को जमानत मिल गई है।
हालांकि बांदीकुई पुलिस को इन ऑनलाइन ट्रेडरों के पास से कोई नगदी तो नहीं मिली लेकिन पुलिस साइबर टीम को साथ लेकर उनके रिकॉर्ड खंगालने में लगी हुई है। इन 27 लोगों के 100 मोबाइलों में करीबन 150 मोबाइल सिम कार्ड मौजूद हैं, जो अलग-अलग नाम से रजिस्टर्ड हैं।
बांदीकुई थाना अधिकारी प्रेमचंद बैरवा ने बताया कि इन लोगों की शिकायतें मिली थीं कि इन लोगों ने किराए से मकान ले रखा था, जहां दिन-रात दर्जनों लोगों की आवाजाही के चलते आसपास का माहौल डिस्टर्ब हो रहा था। इसकी शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया और उसके बाद आज इन्हें एसडीओ कोर्ट में पेश किया गया, जहां इन सभी को जमानत मिल गई।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।