{"_id":"67712346f44213005a0b7f21","slug":"video-sharavasata-palsa-mathabhaugdha-ka-btha-thashhakarama-ka-aarapa-garafatara-15-hajara-ka-inamaya-tha-aarapa-yavaka","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : श्रावस्ती: पुलिस मुठभेड़ के बाद दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, 15 हजार का इनामिया था आरोपी युवक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : श्रावस्ती: पुलिस मुठभेड़ के बाद दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, 15 हजार का इनामिया था आरोपी युवक
श्रावस्ती जिले के हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी बालिका से उसी के चाचा ने शुक्रवार दुष्कर्म किया। घटना के बाद से आरोपी फरार था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी ने 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। जिसे शनिवार रात पुलिस ने देवरा नहर पुल पर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र निवासी पांच वर्षीय बालिका शुक्रवार आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने गई थी। जहां से घर लाने के बहाने उसका चाचा बालिका को विद्यालय के पीछे बाग में ले गया। जहां उसके साथ दुराचार किया। घटना के बाद आरोपी चाचा भतीजी को बेहोशी की हालत में घर छोड़ कर फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर बालिका को जिला अस्पताल भिनगा पहुंचाया। जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी घनश्याम चौरसिया ने हरदत्त नगर गिरंट पुलिस को लगाया था। साथ ही आरोपी पर 15 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था। आरोपी नेपाल भागने की फिराक में था। जिसे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने देवरा नहर पुल पर घेर लिया।
स दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर तमंचे से फायर किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके कब्जे से पुलिस ने एक 315 बोर तमंचा, कारतूस, बाइक व मोबाइल बरामद किया जिसे संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा लाया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।