दौसा जिले के बसवा उपखंड क्षेत्र के करनावर गांव में सोमवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब चोरी के एक मामले में पकड़े गए आरोपी ने पुलिस की मौजूदगी में कुएं में छलांग लगा दी। पुलिस के अनुसार, करनावर गांव में एक माह पूर्व तीन चोरी के मामलों के खुलासे के लिए जांच की जा रही थी, जिसके तहत आरोपी गुड्डू राम मीणा को हिरासत में लिया गया था।
जानकारी के अनुसार, पुलिस आरोपी को पूछताछ के लिए गांव के ही एक कुएं के पास लेकर गई थी, जहां गुड्डू राम ने अचानक पुलिस को चकमा देकर कुएं में छलांग लगा दी। स्थानीय ग्रामीणों ने किसी तरह आरोपी को कुएं से बाहर निकाला गया। इस दौरान उसकी मौत हो चुकी थी।
वहीं, आरोपी के परिजन इस घटना को लेकर पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। गुड्डू मीणा के भाई राजकुमार मीणा ने दावा किया कि पुलिस उनके भाई को पूछताछ के बहाने घर से लेकर गई थी और बाद में घर से 200 मीटर दूर एक कुएं के पास ले जाकर उसे धक्का देकर गिरा दिया।
यह भी पढ़ें: एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में नए नाम उजागर, उदयपुर के CDEO ने 10 लाख में खरीदी थी बेटे के लिए वर्दी
इस पूरे मामले पर बसवा थानाधिकारी सचिन शर्मा ने सफाई देते हुए कहा कि पुलिस तीन चोरी के मामलों की जांच कर रही थी, जिनमें दो सांवलिया धाम मंदिर में हुई थीं और एक अन्य चोरी का मामला 14 लाख रुपये से जुड़ा है। पुलिस पूछताछ कर ही रही थी कि आरोपी मौके से भागते हुए कुएं में कूद गया। मामले की जांच जारी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए अब दौसा पुलिस अधीक्षक सागर राणा से संपर्क की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।