यूं तो अब तक लोगों को इलाज, शिक्षा, या आपदा राहत के लिए ही चंदा इकट्ठा करते देखा है, लेकिन जयपुर में एक युवक जिस काम के लिए डोनेशन मांगा है, वह चर्चा का विषय बन गया है। युवक का नाम है राहुल प्रजापत, जो गर्लफ्रेंड को घुमाने के लिए लोगों से खुलेआम मदद मांग रहा है, वो भी डिजिटल तरीके से।
जयपुर के वर्ल्ड ट्रेड पार्क, गौरव टॉवर और पत्रिका गेट जैसे चर्चित स्थलों पर लगे पोस्टर में राहुल ने साफ लिखा है- "HELP ME- गर्लफ्रेंड को घुमाने ले जाना है"। इस सूचना के साथ ही साथ एक UPI स्कैन कोड भी चिपकाया गया है, ताकि लोग आसानी से उसके "डिजिटल डेट फंड" में डोनेशन दे सकें।
ये भी पढ़ें: Bikaner News: गुरुजी ने किया प्यार का इजहार, छात्रा को थमाया 'लव लेटर'; तत्काल प्रभाव से निलंबित
युवक का यह अनोखा अंदाज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है। कोई राहुल को "डिजिटल लवर" बता रहा है, तो कोई इसे 21वीं सदी का "प्रेम स्टार्टअप" मान रहा है। कई लोग उसकी ईमानदारी की तारीफ भी कर रहे हैं कि कम से कम उसने मकसद छुपाया नहीं, सीधे-सीधे बोल दिया- डेट पर जाना है, कुछ मदद कर दो।
फिलहाल राहुल की इस हरकत को लेकर किसी तरह की पुलिस शिकायत नहीं हुई है लेकिन विशेषज्ञ इसे ‘इमोशनल फ्रॉड’ की हल्की श्रेणी में गिनते हैं। हालांकि आमजन इस पूरे मामले को ह्यूमर और क्रिएटिव एक्सप्रेशन मानकर एन्जॉय कर रहे हैं।
ये वाकया साबित करता है कि प्यार अब सिर्फ दिल से नहीं, बल्कि QR कोड से भी चलने लगा है। ऐसे में यदि अगली बार जब कोई पोस्टर दिखे, तो उसे ध्यान से देखिए- कहीं ऐसा न लिखा हो कि "गर्लफ्रेंड को गोलगप्पे खिलाने हैं, थोड़ा सहयोग करें!"