जयपुर में सोशल मीडिया पर फेमस होने की अंधी दौड़ एक बार फिर खतरनाक साबित हुई। भट्टा बस्ती निवासी फरदीन कुरैशी (32) ने ई-रिक्शा को मौत का अखाड़ा बना डाला। इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स पाने की चाहत में उसने जयपुर की व्यस्त सड़कों पर ई-रिक्शा से ऐसे खतरनाक स्टंट किए, जिससे राह चलते लोग सहम गए। वायरल वीडियो में ई-रिक्शा कभी दो पहियों पर संतुलन बनाकर दौड़ता दिखा, तो कभी छत पर बैठा युवक जान जोखिम में डालता नजर आया।
इन हरकतों से न केवल ड्राइवर बल्कि आम लोगों की भी जान पर बन आई। सड़कों पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई, लोग डरकर किनारे भागते दिखे। वीडियो के सामने आते ही जयपुर पुलिस हरकत में आई। डीसीपी (क्राइम) अभिजीत सिंह ने बताया कि क्राइम टीम ने आरोपी की इंस्टाग्राम आईडी से लोकेशन ट्रेस की और विद्याधर नगर थाना पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने ई-रिक्शा जब्त कर लिया है।
ये भी पढ़ें: Rajasthan news: निकाय और पंचायत चुनावों को लेकर आज गाइडलाइन जारी कर सकता है राज्य निर्वाचन आयोग
पूछताछ में फरदीन ने कबूल किया कि वह सोशल मीडिया पर मशहूर होना चाहता था। फॉलोअर्स और लाइक्स की चाहत में उसने बार-बार जानलेवा स्टंट किए और उन्हें रील्स के जरिए अपलोड किया। जांच में पता चला कि आरोपी पहले से ही बदनाम है। उसके खिलाफ जालूपुरा और संजय सर्कल थानों में चार आपराधिक मामले दर्ज हैं और कई बार उसका चालान भी हो चुका है।
हालांकि जयपुर में ई-रिक्शा स्टंट का यह पहला मामला नहीं है, लेकिन इस बार आरोपी की हरकतें इतनी खतरनाक थीं कि पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी पड़ी। विशेषज्ञों का मानना है कि सोशल मीडिया की लोकप्रियता की चाह सड़क सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बनती जा रही है।