Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Jaipur News
›
Jaipur News: Heavy Rains Disrupt Daily Life in Jaipur, Waterlogging Causes Massive Traffic Jams
{"_id":"6889c0b6d5e61ce434087846","slug":"torrential-rains-paralyze-jaipur-streets-turn-into-water-reservoirs-daily-life-disrupted-jaipur-news-c-1-1-noi1422-3226931-2025-07-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"Jaipur News: जल पुर में बदला जयपुर, लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, सड़कों पर जलभराव के कारण लगे लंबे जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaipur News: जल पुर में बदला जयपुर, लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, सड़कों पर जलभराव के कारण लगे लंबे जाम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: जयपुर ब्यूरो Updated Wed, 30 Jul 2025 01:29 PM IST
राजधानी जयपुर में सोमवार देर शाम से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला बुधवार को भी मूसलाधार बारिश के रूप में जारी रहने से शहर की रफ्तार थम सी गई है। कई इलाकों में भारी जल भराव के चलते सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। सड़कों पर जलभराव होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
जलभराव की वजह से हजारों कर्मचारी समय पर अपने कार्यालय नहीं पहुंच सके। सरकारी से लेकर निजी दफ्तरों तक उपस्थिति पर असर पड़ा है। वहीं कई मजदूर वर्ग के लोग जो सुबह काम पर निकल चुके थे, उन्हें जलजमाव के कारण वापस घर लौटना पड़ा।
शहर में लो-फ्लोर बसों का संचालन पूरी तरह प्रभावित हुआ है। लो-फ्लोर बसों को जलभराव वाले रूटों पर रोक दिया गया है। कई मुख्य मार्गों पर बसों की आवाजाही न होने से आमजन को काफी परेशानी उठानी पड़ी। भारी बारिश के कारण कई सड़कों पर लंबा ट्रैफिक जाम लगा रहा। सड़कों पर पानी भरने से दोपहिया व चार पहिया वाहन बीच रास्ते में बंद हो गए। लोगों को घंटों तक इंतजार करना पड़ा। मानसरोवर, झोटवाड़ा, सांगानेर, वैशाली नगर, गलता गेट, चार दरवाजा, टोंक रोड, रेलवे स्टेशन रोड और अजमेर रोड जैसे इलाकों में सबसे ज्यादा जलभराव देखने को मिला।
बारिश के कारण हो रही इस भारी परेशानी के बीच नगर निगम और यातायात विभाग की ओर से कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं मिले हैं। जनता का कहना है कि हर साल यही हाल होता है, लेकिन स्थायी समाधान नहीं किया जाता। जयपुर में बारिश अब भी जारी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में और भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। लोगों को सतर्क रहने और गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।