बाड़मेर जिले के रीको थाना क्षेत्र के बलदेव नगर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के पीहर पक्ष ने पति, सास, ससुर और ननद पर दहेज के लिए प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना शनिवार सुबह की है। 22 वर्षीय खुशबू पत्नी खेताराम अपने ससुराल स्थित घर में मृत मिली। परिजन उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर रीको थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मॉर्चरी में भिजवाया।
पढ़ें: 50 हजार के इनामी तस्कर को साइक्लोनर टीम ने दबोचा, ऑपरेशन 'रेड प्रेयरी' की 98वीं सफलता
मृतका के चाचा ने बताया कि खुशबू की शादी करीब डेढ़ साल पहले खेताराम से हुई थी। शादी के दो महीने बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। उनका आरोप है कि ससुराल वालों ने हत्या कर मामले को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की है।
महिला सेल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य ने बताया कि मृतका के पीहर पक्ष की शिकायत के आधार पर पति, सास, ससुर और ननद के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और मामले की जांच जारी है।