Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Jalore News
›
Jalore News: Student Abducted at Knifepoint, Beaten for Four Hours; Ransom Demanded Using Mobile Screenshot
{"_id":"67f21ab8a566b64c2501d71b","slug":"in-sanchore-a-student-was-kidnapped-and-taken-to-a-secluded-place-and-brutally-assaulted-the-video-of-the-assault-went-viral-on-social-media-jalore-news-c-1-1-noi1335-2804637-2025-04-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"Jalore News: चाकू की नोंक पर छात्र का अपहरण कर चार घंटे तक की मारपीट, मोबाइल पर स्क्रीनशॉट दिखाकर फिरौती मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalore News: चाकू की नोंक पर छात्र का अपहरण कर चार घंटे तक की मारपीट, मोबाइल पर स्क्रीनशॉट दिखाकर फिरौती मांग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जालौर Published by: जालौर ब्यूरो Updated Sun, 06 Apr 2025 03:20 PM IST
Link Copied
जिले के सांचौर क्षेत्र में 12वीं कक्षा के एक छात्र का चाकू की नोंक पर अपहरण कर उसे सूनसान स्थान पर ले जाकर चार घंटे तक लगातार उसके साथ बर्बरता से मारपीट की गई। इस दौरान आरोपियों ने छात्र से पांच लाख की फिरौती भी मांगी। अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए दो आरोपियों को मौके से दस्तयाब कर लिया है और उनके खिलाफ अपहरण, मारपीट, धमकी और फिरौती मांगने की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित छात्र के पिता अशोक कुमार, निवासी सरनाऊ ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि उनका पुत्र जितेन्द्र कुमार परीक्षा देने के लिए सरनाऊ स्थित स्कूल गया था। परीक्षा के बाद दोपहर करीब 12 बजे वह अपने मित्र सुनील के साथ घर लौट रहा था, तभी रास्ते में घात लगाए बैठे आरोपी घमलेश पुत्र जालाराम और महेन्द्र पुत्र भागीरथ ने उन्हें रोका।
आरोप है कि साथ जाने से इंकार करने पर घमलेश ने चाकू दिखाकर उसे धमकाया और जबरन जितेन्द्र को मोटर साइकल पर बैठाकर सूनसान इलाके में ले गए। वहां दोनों ने छात्र के मोबाइल से एक लड़की के साथ बातचीत का स्क्रीनशॉट दिखाकर उसे ब्लैकमेल किया और पांच लाख की फिरौती मांगी। रकम नहीं देने पर जान से मारने और शव को नाड़ी में फेंकने की धमकी दी गई।
जितेन्द्र ने बहाना बनाकर घर से पैसे लाने की बात कही और किसी तरह वहां से भागकर तुरंत परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में मामले की गहन जांच जारी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।