जालौर जिले के भीनमाल में पुलिस अलर्ट मोड पर है। स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष रूप से बंगाल और बाहरी राज्यों से आकर रहने वाले लोगों की गहन जांच और सत्यापन की प्रक्रिया शुरू की गई है। भीनमाल शहर में बड़ी संख्या में पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों के लोग मजदूरी और व्यवसाय के लिए आकर बसे हैं।
मौजूदा हालातों को देखते हुए जिला पुलिस ने इन सभी बाहरी लोगों का वेरिफिकेशन शुरू कर दिया है। पुलिस टीमों द्वारा उनके दस्तावेज, पहचान पत्र और निवास स्थान की पुष्टि की जा रही है, ताकि किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि को समय रहते रोका जा सके। इसको लेकर भीनमाल पुलिस थाने में पुलिस में बड़ी संख्या में बंगाल सहित अन्य राज्यों के लोगों का पुलिस वेरिफिकेशन किया गया और आवश्यक दस्तावेज भी लिए गए।
यह भी पढ़ें: एसएमएस में हुई दुर्लभ सर्जरी, बचपन से दिल और फेफड़ों के पास थी किडनी, 5 सेमी बड़ा स्टोन निकाला
पुलिस के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक एसपी ज्ञानचंद यादव के निर्देश पर थानाधिकारी रामेश्वर भाटी की नेतृत्व में पुलिस टीम की ओर से पुलिस सत्यापन किया जा रहा है। रामेश्वर भाटी ने बताया कि जो लोग हाल ही में बाहर से आकर बसे हैं, उन सभी की पहचान, रहने की जगह और उनकी रोजमर्रा की गतिविधियों की जानकारी जुटाई जा रही है और सत्यापन की जा रही है। इसके अलावा शहर के प्रमुख स्थानों और संवेदनशील इलाकों में भी निगरानी बढ़ा दी गई है। बता दें कि एसपी ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में जिले भर में बंगाल सहित बाहरी राज्य के लोगों का अभियान चलाकर पुलिस वेरिफिकेशन किया जा रहा है।
बता दें कि भीनमाल सहित जिले भर में पुलिस का यह ऐहतियाती कदम, देश की आंतरिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक जरूरी और जिम्मेदार पहल माना जा रहा है। प्रशासन ने आमजन से भी अपील की है कि वे अपने आसपास संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, जिससे शांति व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिल सके।
यह भी पढ़ें: भाजपा कार्यकर्ता की शादी में शामिल होने भरतपुर पहुंचीं वसुंधरा, नवदंपति को आशीर्वाद दिया
पहलगाम हमले के विरोध में भीनमाल में नगरवासियों का आक्रोश
जालौर के भीनमाल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले को लेकर गहरा आक्रोश देखने को मिला। इस हमले में आतंकियों ने धर्म पूछकर 26 निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या कर दी थी। इस जघन्य कृत्य के विरोध में सोमवार को सर्व हिंदू समाज और स्थानीय नगरवासियों ने एकजुट होकर उपखंड कार्यालय के समक्ष जोरदार धरना प्रदर्शन किया।
धरने के दौरान प्रदर्शनकारियों ने आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि देश की वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को हमारी कमजोरी मानते हुए हमारा पड़ोसी देश लगातार आतंकी गतिविधियों को प्रायोजित करता रहा है, लेकिन अब समय आ गया है कि इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाए।
यह भी पढ़ें: धोखाधड़ी के झांसे में न आएं नीट अभ्यर्थी... राजस्थान पुलिस ने जारी की पेपर लीक के लिए चेतावनी
धरने के बाद सभी प्रदर्शनकारी रैली के रूप में उपखंड कार्यालय पहुंचे और वहां महामहिम राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि वर्षों से भारत को अस्थिर करने के लिए पाकिस्तान जैसे देशों द्वारा आतंकवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है। पहलगाम हमले में धर्म पूछकर की गई हत्याएं मानवता के खिलाफ हैं और इसकी जितनी निंदा की जाए कम है।
ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि अब इस आतंकी मानसिकता और उसके जनक पड़ोसी देश के खिलाफ निर्णायक कदम उठाए जाएं। देशद्रोहियों को कठोरतम दंड मिले, और सीमा पार चल रहे आतंकी शिविरों को सैन्य कार्रवाई कर पूर्णतः नष्ट किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
यह भी पढ़ें: जातिगत जनगणना से राजस्थान में किसे फायदा-किसे नुकसान, यहां गौत्र तक चलती है सियासत
इस प्रदर्शन में नगर के अनेक सामाजिक संगठनों, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया। सभी ने एक स्वर में कहा कि अब देशवासियों की सहनशीलता की सीमा समाप्त हो चुकी है और देश के दुश्मनों को उन्हीं की भाषा में जवाब देना होगा। प्रदर्शन शांति पूर्ण रहा लेकिन इसमें जनाक्रोश साफ तौर पर झलकता नजर आया।