जालौर जिले की झाब थाना पुलिस ने ऑपरेशन भौकाल के तहत नकबजनी की एक बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए सोने-चांदी के जेवरात और नकदी की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मुख्य आरोपी पीड़ित व्यापारी का सगा भांजा निकला। सभी आरोपी पहले भी लूट, चोरी और नकबजनी जैसी वारदातों में शामिल रह चुके हैं। फिलहाल चोरी गए माल की बरामदगी और अन्य पहलुओं को लेकर जांच जारी है।
क्या है मामला?
झाब थाना क्षेत्र के अणखोल निवासी बलवतराज पुत्र दीपाराम ने 23 फरवरी 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 21 फरवरी की रात अज्ञात चोरों ने उसके घर सहित उसके भाइयों – कान्तिलाल, बाबूलाल और रमेश कुमार के मकानों के ताले तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण, बर्तन और नकदी चुरा ली। रिपोर्ट दर्ज होते ही थानाधिकारी अरुण कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर जांच शुरू की गई।
परिवार का ही सदस्य निकला मास्टरमाइंड
पुलिस जांच में शुरू से ही आशंका थी कि वारदात में कोई नज़दीकी व्यक्ति शामिल हो सकता है। जब बलवतराज की बहन से पूछताछ की गई, तो उसने अपने बेटे भरत कुमार पर शक जाहिर किया। पुलिस ने भरत कुमार पुरोहित निवासी खिरोड़ी को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की तो उसने पूरे मामले का खुलासा कर दिया।
पढ़ें: जुलूस में लव जिहाद की झांकी पर हुआ था बवाल, प्रशासन ने दर्ज किया प्रकरण; प्रधानाचार्य गिरफ्तार
ऐसे रची गई थी चोरी की साजिश
भरत कुमार ने बताया कि उसने अपने मामा के घर की रेकी की और अपने साथियों – प्रकाश पुरोहित निवासी देवड़ा तथा मांगीलाल उर्फ मुंगाराम निवासी कांटोल के साथ मिलकर पूरी योजना बनाई। वारदात से दो दिन पहले इन्होंने मकानों की टोह ली और जब परिवार धार्मिक यात्रा पर गया, तब रात के समय ताले तोड़कर सामान चुरा लिया।
चोरी किए गए आभूषणों को भरत कुमार और उसके साथियों ने पोपटलाल सोनी के जरिए गलवाया और डली बनाकर बेच दिया। ये डली आगे घनश्याम और रोहित सैनी के माध्यम से बुलियन कारोबारी कृषान भाई अग्रवाल निवासी पालनपुर तक पहुंचाई गई।
पकड़े गए आरोपी
झाब पुलिस ने इस मामले में अब तक जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें भरत कुमार पुरोहित निवासी खिरोड़ी, मांगीलाल उर्फ मुंगाराम निवासी कांटोल, प्रकाश पुरोहित निवासी देवड़ा, पोपटलाल सोनी निवासी डोजा (हाल मयूर ज्वैलर्स, पुनडाठ), घनश्याम निवासी डीसा, रोहित सैनी निवासी डीसा और बुलियन कारोबारी कृषान भाई निवासी पालनपुर शामिल हैं। पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है और चोरी गए सामान की बरामदगी के प्रयास जारी हैं।