जालौर जिले के भीनमाल थाना क्षेत्र में मन सुबह भीषण सड़क हादसा सामने आया, जहां रानीवाड़ा रोड पर कोड़ी गांव के मुख्य बस स्टैंड के पास तेज रफ्तार निजी ट्रेवल्स बस और ट्रैक्टर में भिड़ंत हो गई। हादसे में ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बस में सवार करीब 50 यात्री बाल-बाल बच गए। पूरी घटना बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
हादसे का पूरा घटनाक्रम
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना उस वक्त हुई जब ट्रैक्टर चालक सांवलाराम (निवासी कोड़ी) बच्चों को स्कूल छोड़कर लौट रहा था। वह सड़क पर ट्रैक्टर मोड़ ही रहा था कि तभी रानीवाड़ा की ओर से तेज रफ्तार में आ रही ट्रेवल्स बस ने सीधे ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए और वह पलट गया, जबकि चालक बुरी तरह घायल हो गया।
बस में सवार यात्री सुरक्षित
गनीमत रही कि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित रहे। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायल ट्रैक्टर चालक को बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए भीनमाल अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए आगे रेफर किया गया है।
पढ़ें: खंडहर में मिला बिना सिर और हाथ के महिला का शव, राहगीर बोले- श्वान के मुंह में दिखा था कटा हाथ, जानें
CCTV में कैद हुई टक्कर, वायरल वीडियो ने बढ़ाई चिंता
हादसे का वीडियो ट्रेवल्स बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है, जिसमें पूरी टक्कर साफ नजर आ रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ट्रैक्टर मोड़ते समय तेज रफ्तार बस सीधे उसमें जा घुसी। सोशल मीडिया पर वायरल होते इस वीडियो ने तेज गति और लापरवाही से ड्राइविंग के खतरों को एक बार फिर उजागर किया है।
पुलिस ने जब्त किए वाहन, जांच शुरू
घटना की सूचना पर भीनमाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनास्थल का मुआयना कर दोनों वाहनों को जब्त कर लिया। पुलिस ने कहा कि मामले में रिपोर्ट प्राप्त होते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बड़ा हादसा होते-होते टला
जानकारी के मुताबिक बस गुजरात से भीनमाल की ओर आ रही थी और उसमें 50 से अधिक यात्री सवार थे। यदि समय रहते यात्री बस से नहीं निकलते या ट्रैक्टर के आगे और कोई वाहन होता, तो हादसा और गंभीर हो सकता था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।