बुजुर्ग से साइबर ठगी करने के मामले में झालरापाटन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कोटा पुलिस के सहयोग से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि देवनगर निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग से 65 हजार रुपये की साइबर ठगी के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में आरोपी रामसिंह माहार को कोटा से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार, 2 जनवरी को थाना सदर झालावाड़ क्षेत्र के ग्राम देवनगर (गडारी) निवासी परिवादी कालूलाल पुत्र रामलाल धाकड़ ने साइबर थाना झालावाड़ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि 29 दिसंबर को दोपहर करीब 12 बजे वह झालरापाटन स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में पैसे निकलवाने गया था। वहां से उसने बैंक शाखा के काउंटर से 25 हजार रुपये नकद निकाले।
इसके बाद वह बैंक शाखा के बाहर लगे एटीएम से और पैसे निकालने गया, जहां एक अज्ञात व्यक्ति मिला। उस व्यक्ति ने खुद को एटीएम का गार्ड बताया और पैसे निकालने में मदद करने का भरोसा दिलाकर परिवादी को झांसे में ले लिया। आरोपी ने एटीएम से 25 हजार रुपये निकाले, लेकिन परिवादी को केवल 20 हजार रुपये ही दिए।
यह भी पढ़ें- अरावली: ‘एक-तिहाई हिस्सा पारिस्थितिक खतरे में’, स्वतंत्र अध्ययन ने दी केंद्र के 0.19 फीसद के दावे को चुनौती
इतना ही नहीं, आरोपी ने एटीएम के कीपैड पर ओटीपी डालने के बहाने परिवादी के मोबाइल फोन से ओटीपी हासिल कर लिया। इसके बाद आरोपी ने अपने मोबाइल फोन में परिवादी के खाते की मोबाइल बैंकिंग चालू कर दी और दो बार में 50 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
जब परिवादी ने बैंक शाखा में जाकर अपने खाते का स्टेटमेंट निकलवाया, तब उसे अपने साथ हुई ठगी का पता चला। अज्ञात व्यक्ति ने पहचान छिपाकर धोखाधड़ी से परिवादी के खाते से कुल 55 हजार रुपये हड़प लिए थे। इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद साइबर थाना झालावाड़ में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की गई।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए झालरापाटन पुलिस द्वारा सीआई अल्का विश्नोई के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों ने एटीएम और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। साथ ही आसूचना तंत्र को सक्रिय कर हुलिए के आधार पर आरोपी रामसिंह माहोर की पहचान की गई। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को बोरखेड़ा, कोटा से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी से ठगी गई राशि की बरामदगी के प्रयास जारी हैं।