खेतड़ी क्षेत्र के मानोता जाटान गांव में हनुमान मंदिर से शहीद रामकुमार सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तक बना गौरव पथ इन दिनों ग्रामीणों और विद्यार्थियों के लिए मुसीबत का कारण बन गया है। करीब 50 मीटर लंबा हिस्सा पानी और कीचड़ में डूबा है, जिससे रोजाना सफर जोखिम भरा हो गया है।
यह मार्ग गांव के विद्यालय, पंचायत भवन और कई मोहल्लों को जोड़ने वाला मुख्य रास्ता है। बरसात में हालात और बिगड़ जाते हैं। विद्यार्थियों को रोजाना इसी कीचड़ भरे रास्ते से गुजरना पड़ता है। कई बच्चे जूते हाथ में लेकर नंगे पांव पानी पार करते हैं, तो कुछ गहरे गड्ढों में फिसलकर चोटिल भी हो चुके हैं।
पढ़ें: साइबर संग्राम अभियान में अलवर पुलिस की बड़ी सफलता, पांच आरोपी किए गए गिरफ्तार
छात्रा अभिलाषा ने बताया कि बरसात में सड़क पार करना बेहद मुश्किल हो जाता है। इससे पढ़ाई प्रभावित होती है और बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। ग्रामीणों के अनुसार, सड़क निर्माण के समय ठेकेदार ने उचित लेवलिंग नहीं की, जिसके कारण जलभराव की समस्या लगातार बनी हुई है।
समस्या के समाधान की मांग को लेकर सोमवार को ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया। इसमें पूर्व सैनिक दिलीप ढाका, घासीराम पायल, संदीप ढाका, बृजलाल शर्मा, रामकुमार स्वामी सहित कई लोग शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से स्थायी पानी निकासी व्यवस्था और सड़क की मरम्मत की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि जल्द सुधार नहीं होने पर आंदोलन को व्यापक रूप दिया जाएगा।
Next Article
Followed