जोधपुर पुलिस ने अफीम का सेवन करने वालों के लिए एक अहम संदेश दिया है। पुलिस ने उन लोगों पर कार्रवाई की है, जो यह गलतफहमी पालते थे कि अफीम लेने पर उन पर पुलिस कोई मुकदमा दर्ज नहीं कर सकती।
मुकदमा दर्ज और मेडिकल जांच
पुलिस ने राइका बाग इलाके से 6 लोगों को अफीम का सेवन करते हुए पकड़ा। इनके पास से अफीम बरामद नहीं हुई, फिर भी पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम की धारा 27 के तहत मुकदमा दर्ज किया। आरोपी अब मेडिकल जांच के लिए भेजे गए हैं। पुलिस का कहना है कि यदि मेडिकल में अफीम पाए जाने की पुष्टि होती है तो इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस कार्रवाई
उदय मंदिर थाना अधिकारी सीताराम खोज ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। टीम ने सड़क पर अफीम सेवन करने वालों को पकड़कर थाने लाया और उनके ब्लड सैंपल लिए।
ये भी पढ़ें:
पांच लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,जानिए कैसे हुई कार्रवाई?
मारवाड़ में चल रही थी यह प्रथा
मारवाड़ में लंबे समय से यह प्रथा चली आ रही है कि खुशी या गम के अवसर पर लोग इकट्ठा होते हैं और अफीम का सेवन करते हैं। हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में पुलिस की सतर्कता और कार्रवाई के चलते अफीम और डोडा पोस्त पर काफी हद तक लगाम लग चुकी है और अब यह प्रथा बहुत सीमित हो गई है।