राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने जोधपुर प्रवास के दौरान जोजरी और लूणी नदी के प्रदूषण को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अब इन दोनों नदियों में प्रदूषित पानी नहीं बहेगा। उन्होंने माना कि यह लंबे समय से चली आ रही गंभीर समस्या है, लेकिन अब इसका स्थायी समाधान निकाला जा रहा है और जल्द ही इसके लिए जमीनी कार्य शुरू हो जाएगा।
जोजरी और लूणी के लिए तैयार डीपीआर
जोगाराम पटेल ने कहा कि जोजरी और लूणी नदियों में घर और उद्योगों से निकलने वाला गंदा पानी वर्षों से प्रवाहित होता आ रहा है, जो सही नहीं है। लेकिन अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर जोजरी नदी के प्रदूषण को रोकने के लिए डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बनाई जा चुकी है। योजना के तहत अब प्रदूषित पानी को पाइपलाइन के जरिए बाहर ले जाया जाएगा, जिससे ये नदियां फिर से स्वच्छ हो सकेंगी।
यह भी पढ़ें- Jaipur: BJP कार्यकारिणी की पोस्ट पर बवाल, CM-डिप्टी CM की सिफारिशों से तय हुए नाम; विरोध के बाद पोस्ट हटाई गई
172 करोड़ की योजना, केंद्र और राज्य दोनों की भागीदारी
मंत्री पटेल ने बताया कि इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए केंद्र सरकार ने अपने हिस्से की राशि जारी कर दी है, वहीं राज्य सरकार ने भी बजट में 172 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट के जरिए जोधपुर की जनता को राहत मिलेगी और पर्यावरणीय संतुलन भी बहाल होगा।
पूर्ववर्ती सरकार पर साधा निशाना
पत्रकारों से बातचीत के दौरान जोगाराम पटेल ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जनप्रतिनिधि अब सलाह दे रहे हैं, लेकिन जब उनके पास सत्ता थी, तो उन्होंने इस दिशा में कोई ठोस प्रयास नहीं किया। उन्होंने कहा कि केवल आलोचना करने से काम नहीं चलता, सकारात्मक सुझाव और इच्छाशक्ति होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें- Dholpur News: धौलपुर में चंबल की पार्वती नदी को पार करना पड़ा भारी, तेज बहाव में बहा लोडर; दो युवक लापता
ऑपरेशन सिंधूर को बताया गौरवशाली क्षण
मंत्री पटेल ने बताया कि इस बार स्वतंत्रता दिवस का राज्य स्तरीय समारोह जोधपुर में आयोजित किया जा रहा है, जो सूर्यनगरी के लिए गौरव की बात है। यह आयोजन ऑपरेशन सिंधूर की पृष्ठभूमि में हो रहा है, जिसने दुनिया को भारत की सैन्य शक्ति का अहसास कराया। उन्होंने कहा कि संसद में दो दिन तक ऑपरेशन सिंधूर पर चर्चा हुई और इससे पाकिस्तान की असलियत सामने आ गई। जोधपुर में इस आयोजन के जरिए अमृतकाल का महोत्सव और भी भव्य रूप में मनाया जाएगा।