राजस्थान के जोधपुर शहर में दिनदहाड़े हुई फायरिंग की वारदात ने एक बार फिर सनसनी फैला दी। मामला उमेद स्टेडियम इलाके का है, जहां रविवार को आपसी रंजिश के चलते दो गैंग आमने-सामने आ गए। घटना ने न केवल क्षेत्र के लोगों में दहशत फैला दी, बल्कि कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए। मिली जानकारी के अनुसार, टाटिया गैंग के सदस्य चांद और सोहिल उर्फ बंटी को निशाना बनाते हुए एनसीआर गैंग ने फायरिंग की। आरोप है कि बाबू नामक युवक ने चांद और सोहिल पर फायरिंग की। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि करीब दो से तीन राउंड गोलियां चलीं, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
गनीमत यह रही कि इस फायरिंग की वारदात में कोई घायल नहीं हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना इतनी अचानक हुई कि लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही गोलीबारी हो गई। वारदात स्टेडियम पुलिस चौकी के पास हुई, सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह पूरा विवाद पुरानी आपसी रंजिश का परिणाम है।
ये भी पढ़ें- Rajasthan : धोखाधड़ी का अजीब मामला आया सामने, जानें क्या है फर्जी मौत की पूरी कहानी? छानबीन में खुली पोल
कुछ दिनों पहले कोचिंग छात्रा को लगी गोली
जोधपुर के मान जी का हत्था इलाके में कुछ दिनों पूर्व एक कोचिंग छात्रा को भी गोली लगी पुलिस इस मामले की तय तक अब तक नहीं पहुंच पाई है और यह भी तय नहीं कर पाई कि गोली चलाने वाला कौन था और किस दिशा से गोली आई
शहर में लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं ने आमजन को दहशत में डाल दिया है। उमेद स्टेडियम जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में खुलेआम फायरिंग ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी प्रश्नचिन्ह खड़े कर दिए हैं। पुलिस अब गैंगवार में शामिल सभी युवकों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
ये भी पढ़ें- Kota News: स्कूल वैन और कार के बीच जोरदार टक्कर, स्वतंत्रता दिवस समारोह से लौटते समय हादसा