करौली जिले में लांगरा थाना पुलिस ने 10 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। ऑपरेशन स्मैक आउट के तहत आरोपी कमल मीणा निवासी चिलाचौन्द को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले में पांच आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस स्मैक की खरीद बिक्री को लेकर पूछताछ में जुटी है।
करौली लांगरा थाना अधिकारी वासुदेव बसवाल ने बताया कि जिले में नशे के कारोबार पर लगाम कसने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में ऑपरेशन स्मैक आउट अभियान चलाया जा रहा है।अभियान के तहत लांगरा थाना पुलिस में स्मैक तस्करी के मुख्य आरोपी कमलमीणा पुत्र बच्चू मीणा उम्र 29 साल निवासी चिलाचौन्द थाना आंगई जिला धौलपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की गिरफ्तारी पर करौली पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार का इनाम घोषित था। आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानो में एनडीपीएस एक्ट के सात मामले दर्ज हैं।
आरोपी पूर्व में गिरफ्तार पांच आरोपियों को स्मैक की सप्लाई करता था, जिसके बाद पूर्व में गिरफ्तार आरोपी स्मैक की करौली, सरमथुरा, बाड़ी, वजीरपुर सहित गांव में अन्य आसपास के क्षेत्र में स्मैक की बिक्री करते थे। इससे पूर्व गिरफ्तार इनामी बदमाश के आवास से स्मैक बिक्री के पांच लाख की नकदी जब्त की थी। लांगरा थाना अधिकारी ने बताया कि नशे के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई में कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पुलिस ने आरोपी स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से स्मैक की खरीद बिक्री को लेकर पूछताछ में जुटी है।
Next Article
Followed