Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Bhiwani News
›
VIDEO : Voting begins for four posts including the president in the District Bar in Bhiwani
{"_id":"67c14fa60d1a4d6fa4048a02","slug":"video-voting-begins-for-four-posts-including-the-president-in-the-district-bar-in-bhiwani","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : भिवानी में जिला बार में प्रधान सहित चार पदों के लिए मतदान शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : भिवानी में जिला बार में प्रधान सहित चार पदों के लिए मतदान शुरू
जिला बार एसोसिएशन में प्रधान सहित चार पदों के लिए शुक्रवार सुबह नौ बजे से मतदान आरंभ हो गया। चुनाव के लिए 10 प्रत्याशी मैदान में हैं। बार सभागार में मतदान के लिए अधिवक्ताओं में भी रुझान दिखाई दिया। चुनाव कमेटी के चेयरमैन एडवोकेट विनोद तंवर, को चेयरमैन एडवोकेट चरणजीत दहिया व चुनाव अधिकारी एडवोकेट विकास गुडानिया ने मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण किया। बार चुनाव में 1605 मतदाता ही मतदान के लिए पात्र हैं। अधिवक्ता जिला बार एसोसिएशन या फिर पंजाब एवं हरियाणा की बार कोंसिल द्वारा जारी किए गए पहचान पत्र को दिखाकर मतदान कर रहे हैं।
ये प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे
जिला बार एसोसिएशन चुनाव में प्रधान पद की दौड़ में एडवोकेट हरेंद्र सिंह भालोठिया और संदीप सिंह दोनों ही आमने सामने हैं। तरह उप प्रधान पद के लिए एडवोकेट मुकेश अग्रोहिया, रेनूबाला सैनी चुनाव लड़ रहे हैं। सचिव पद के लिए पांच उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें एडवोकेट संदीन बिडोलिया, विनोद भारद्वाज, ज्योति तंवर, प्रिया लेघां, कांति चंद्र कौशिक शामिल है। कोषाध्यक्ष के लिए दो दावेदार एडवोकेट मनोज हजारी व एडवोकेट कंचन है।
ये निर्विरोध चुने गए
एडवोकेट सोने शर्मा संयुक्त सचिव, एडवोकेट कन्हैयालाल ऑडिटर और एडवोकेट नीर कैलाश को निर्विरोध लाइब्रेरियन चुना गया है। इनकी अधिकारिक घोषणा मतदान के बाद हो जाएगी। इन पदों के लिए केवल एक-एक ही आवेदन हुए थे। जिसके बाद इनके सामने कोई टक्कर देने वाला नहीं होने की वजह से इन्हें निर्विरोध चुना गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।