Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Bijnor News
›
VIDEO : Kabaddi competition organized on the second day of three day long Gurmeet Satsang and fair in Bijnor
{"_id":"67c154d3a542db4536096075","slug":"video-kabaddi-competition-organized-on-the-second-day-of-three-day-long-gurmeet-satsang-and-fair-in-bijnor","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : बिजनाैर में तीन दिवसीय गुरमीत सत्संग व मेले के दूसरे दिन कबड्डी प्रतियोगिता क आयोजन, चार राज्यों की टीमों ने लिया हिस्सा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : बिजनाैर में तीन दिवसीय गुरमीत सत्संग व मेले के दूसरे दिन कबड्डी प्रतियोगिता क आयोजन, चार राज्यों की टीमों ने लिया हिस्सा
डिंपल सिरोही
Updated Fri, 28 Feb 2025 11:46 AM IST
Link Copied
अफजलगढ़/कादराबाद क्षेत्र के प्रेमपुरी में कार सेवा भूरी वाले बाबा के डेरे पर बाबा दीप सिंह जी के जन्मोत्सव पर चल रहे तीन दिवसीय गुरमीत सत्संग व मेले के दूसरे दिन कबड्डी प्रतियोगिता में चार प्रदेशो की कई टीमों ने भाग लिए।जिसमें फाइनल खालसा क्लब सुआवाला तथा दशमेश क्लब खैरीखत्ता के बीच खेला गया।जिसमें खालसा क्लब सुआवाला ने 39 अंको से विजय हासिल की।
गुरुवार को प्रेमपुरी स्थित भूरी वाले बाबा के डेरे पर बाबा दीप सिंह जी के जन्मदिवस पर दूसरे दिन कबड्डी टूर्नामेंट के आयोजन में पंजाब, हरियाणा , उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश की कई टीमों ने भाग लिया।प्रतियोगिता प्रारम्भ होने से पूर्व बाबा जग्गा सिंह व अन्य संतों ने खिलाड़ियों का परिचय कराया।
सेमी फाईनल मैच खालसा क्लब सुआवाला तथा मीरीपीरी नानकमत्ता के बीच खेला गया।
जिसमें सुआवाला की 48 तथा मीरीपीरी को 32 अंक मिले ।खालसा क्लब 16 अंको से विजयी रही।दूसरा सेमी फाइनल दशमेश क्लब खैरीखत्ता व सुर सिंह पंजाब के बीच खेला गया जिसमें दशमेश क्लब खैरीखत्ता को 41 तथा सुर सिंह पंजाब को 38 अंक मिले।जिसमें दशमेश क्लब खैरीखत्ता 3 अंक से विजयी रही।
जिसके बाद खालसा क्लब सुख वाला तथ्य दशमेश खैरीखत्ता के बीच खेला गया।जिसमें खालसा क्लब सुआवाला को 48 अंक तथा दशमेश खैरीखत्ता को 9 अंक मिले ।जिसमें खालसा क्लब सुआवाला ने दशमेश क्लब खैरीखत्ता को 39 अंको से हराकर विजय हासिल की। आयोजक कमेटी की ओर से प्रथम रही अफजलगढ़ खालसा क्लब सुआवाला को 1 लाख रूपये नकद रूपये एक बाइक तथा द्वितिय रही टीम दशमेश खैरीखत्ता को 70 हजार रूपये नकद ट्राफी व एक बाइक पुरूस्कार में तथा अन्य सभी टीमों को 50 हजार रूपये नकद प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए गए। खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन देख दर्शकों ने तालियां बजाकर उनकी हौंसला अफजाई की।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।