Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Karauli News
›
Karauli: Placement personnel accused the program officer of wrong appointment, demanded investigation
{"_id":"67b59a9653cb1466550f9378","slug":"program-officer-accused-of-wrong-appointment-of-relatives-karauli-news-c-1-1-noi1387-2643466-2025-02-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"Karauli: गलत नियुक्ति को लेकर प्लेसमेंट कार्मिकों ने कार्यक्रम अधिकारी पर लगाए आरोप, जांच की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karauli: गलत नियुक्ति को लेकर प्लेसमेंट कार्मिकों ने कार्यक्रम अधिकारी पर लगाए आरोप, जांच की मांग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, करौली Published by: करौली ब्यूरो Updated Wed, 19 Feb 2025 03:56 PM IST
जिले के सपोटरा में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, नारौली डांग में प्लेसमेंट कार्मिकों ने कार्यक्रम अधिकारी (समसा) पुखराज मीना पर अपने रिश्तेदारों की गलत नियुक्ति का आरोप लगाया है। उन्होंने जिला कलेक्टर को पत्र भेजकर इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने और पूर्व में कार्यरत कार्मिकों को पुनः बहाल करने की मांग की है।
सहायक वार्डन पल्लवी निर्वाण ने बताया कि वह ईमानदारी से कार्य कर रही थीं और नए टेंडर के तहत सभी प्लेसमेंट कार्मिकों ने आवेदन जमा किए थे। सहायक वार्डन का पद समाप्त होने के बाद उन्होंने सहायिका पद के लिए आवेदन किया था, लेकिन बिना किसी सूचना के उनके स्थान पर दूसरे गांव की एक महिला को नियुक्त कर दिया गया। आरोप है कि जिस महिला को नियुक्त किया गया, उसका आवेदन छात्रावास में जमा ही नहीं हुआ था।
इसी तरह कुक कम हेल्पर प्रेम गुर्जर और सहायिका हलकी सैनी ने भी कार्यक्रम अधिकारी पुखराज मीना पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि अधिकारी लंबे समय से बालिका शिक्षा विभाग का प्रभार संभाल रहे हैं और जिले के कस्तूरबा छात्रावासों में निविदा सामग्री सप्लाई और भोजन सामग्री में 10 प्रतिशत कमीशन लेने के कारण भोजन और अन्य सुविधाओं में कटौती की जा रही है। प्लेसमेंट कार्मिकों को भी परेशान किया जा रहा है।
आरोप है कि छात्रावास प्रधानाध्यापिका, कार्यक्रम अधिकारी और नोडल प्रधानाचार्य ने मिलीभगत कर पुराने अनुभवी चौकीदार और सहायिका को हटाकर अपने चहेतों को नियुक्त करवा दिया। इससे छात्रावास में बालिकाओं को मिलने वाली सुविधाओं पर असर पड़ा है। नाश्ता और भोजन मेन्यू के अनुसार नहीं दिया जा रहा और शिक्षिकाएं भी रात में छात्रावास में नहीं ठहरती हैं।
इस मामले को लेकर प्लेसमेंट कार्मिकों ने जिला कलेक्टर को पत्र भेजकर पूरे मामले की जांच की मांग की है। उन्होंने कार्यक्रम अधिकारी और नोडल प्रधानाचार्य का प्रभार हटाने तथा गलत सूची को निरस्त कर पूर्व में कार्यरत कार्मिकों को पुनः बहाल करने की अपील की है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।