करौली-हिंडौन मार्ग स्थित रीठौली गांव के पास सोमवार देर रात कैलादेवी जा रही रोडवेज बस सामने से आ रहे किसान बुग्गा को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में जा गिरी। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। बस में सवार एक यात्री को मामूली चोट आई, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
करौली रोडवेज बस स्टैंड प्रभारी शिवदयाल शर्मा ने बताया कि बस हिंडौन से सवारी लेकर कैलादेवी जा रही थी कि रीठौली गांव के पास अचानक सामने आए एक किसान बुग्गा के साथ टकराव से बचने के प्रयास में चालक ने बस को मोड़ दिया, जिससे बस खाई में जा गिरी।
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: BJP प्रदेश अध्यक्ष की जुबान फिसली, बिहार दिवस के कार्यक्रम में महिला नेता को क्या कह गए राठौड़
हादसे के बाद दूसरी बस को बुलाकर यात्रियों को उनके गंतव्य तक रवाना किया गया। वहीं घायल यात्री को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। हादसे के वक्त मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था, लेकिन समय पर मदद मिलने से बड़ा नुकसान टल गया।
क्या होता है किसान बुग्गा?
किसान बुग्गा एक देसी जुगाड़ वाहन होता है, जिसे आमतौर पर गांवों में सामान ढोने या आने-जाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसे मोटर साइकिल के इंजन या अन्य छोटे इंजन से जोड़कर तैयार किया जाता है। इस तरह के वाहन सड़क पर धीमी गति से चलते हैं और सुरक्षा मानकों पर खरे नहीं उतरते, जिसके चलते कभी-कभी दुर्घटनाओं की वजह बन जाते हैं।