शिक्षा नगरी कोटा में मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए शनिवार रात एक भयावह घटना सामने आई। शहर के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के कोरल पार्क स्थित एक हॉस्टल में संचालक हाथ में बंदूक लेकर घुस आया और छात्रों व स्टाफ को डराने-धमकाने लगा। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसका फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामूली विवाद से शुरू हुई यह घटना छात्रों के लिए दहशत का कारण बन गई।
सीसीटीवी में कैद हुई बंदूक की नोक पर धमकी
पुलिस के अनुसार, गर्ल्स हॉस्टल संचालक विवेक गर्ग हाथ में लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर कोरल पार्क स्थित लड़कों के हॉस्टल में पहुंचा। फुटेज में वह बंदूक लहराते हुए छात्रों और वार्डन को डराता नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि विवेक गर्ग अपने साथ हमेशा हथियार रखता है। फिलहाल पुलिस छात्रों और दोनों हॉस्टल संचालकों से पूछताछ कर रही है कि आखिर विवाद इस हद तक कैसे बढ़ा।
केले के छिलके से शुरू हुआ विवाद
दूसरे हॉस्टल संचालक ओमेश सिंह हाड़ा ने बताया कि विवाद की शुरुआत बेहद मामूली थी। हॉस्टल में रह रहे कुछ छात्र केले खा रहे थे और उन्होंने छिलका गलती से पास के गर्ल्स हॉस्टल की तरफ फेंक दिया। छात्राओं ने आपत्ति जताई, जिसके बाद लड़कों ने माफी भी मांग ली और मामला शांत हो गया था। लेकिन बाद में विवेक गर्ग गुस्से में हथियार लेकर लड़कों के हॉस्टल पहुंच गया और माहौल तनावपूर्ण बना दिया।
यह भी पढ़ें- Sri Ganganagar News: धर्मांतरण के बड़े रैकेट का भंडाफोड़, 11 साल में 454 हिंदुओं का धर्म परिवर्तन कराया
छात्रों में दहशत, वार्डन को भी धमकाया
नीट-यूजी की तैयारी कर रहे छात्रों का कहना है कि बंदूक देखकर वे बुरी तरह डर गए। आरोप है कि विवेक गर्ग ने हॉस्टल वार्डन को गालियां दीं और जान से मारने की धमकी तक दे डाली। छात्रों के अनुसार, आरोपी पूरी तरह नशे में था और कह रहा था कि वह गोली मार देगा। घटना के बाद से छात्र डरे-सहमे हुए हैं।
पुलिस की जांच जारी
थाना प्रभारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। छात्रों और दोनों पक्षों से बयान लिए जा रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है। प्रारंभिक जानकारी में यह सामने आया है कि बंदूक दिखाने वाला व्यक्ति लाइसेंसधारी है। पुलिस का कहना है कि यदि किसी भी तरह की लापरवाही और धमकाने का सबूत पुख्ता होता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Narendra Modi: राजस्थान में सेवा पखवाड़ा शुरू: मोदी जन्मदिन पर CM ने किया ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू