कोटा जिला क्रिकेट संघ की नई कार्यकारिणी की 18 साल बाद घोषणा हो गई है। इसमें अध्यक्ष मनोज शर्मा, सचिव सत्यप्रकाश शर्मा, कोषाध्यक्ष सुरेश आनंद नीटू बनें। वहीं, नई टीम के सभी 18 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इस नई कार्यकारिणी का परिणाम आरसीएम के प्रतिनिधि अभिनव जैन और जिला खेल अधिकारी वाईबी सिंह की मौजूदगी में सील बंद लिफाफे खोलकर जारी किया। एडहॉक कमेटी द्वारा चुनाव घोषित करने पर अमीन पठान और उनकी कार्यकारिणी ने अतिरिक्त मुख्य सचिव खेल (अपीलीय अधिकारी) के यहां चुनौती दी थी। वहां सुनवाई नहीं होने से लोग हाईकोर्ट भी पहुंच गए थे।
नई कार्यकारिणी की घोषणा होने के बाद आज नयापुरा स्थित जेके पवेलियन में नई कार्यकारिणी का स्वागत किया गया। इस दौरान मैदान में क्रिकेट अभ्सास कर रहे खिलाड़ियों से भी नई कार्यकारिणी ने मुलाकात की उनको ग्राउंड में आ रही समस्याओं की जानकारी ली। अध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया कि स्टेडियम में रुके हुए काम पूरे करवाए जाएंगे। नई चुनौतियों को स्वीकार किया जाएगा स्टेडियम की व्यवस्थाओं को सुधारा जाएगा। नई प्रतिभाओं को आगे लाया जाएगा, जो निर्धन और मध्यम वर्ग के युवा हैं उनको साथ लेकर चला जाएगा, ताकि वो भी अपनी प्रतिभा को देश के सामने रख सके। मैदान की स्थिति को ओर अधिक सुधारने के लिए 50 करोड़ रुपये का जो बजट घोषित हुआ है। उससे कई विकास कार्य करवाए जाएंगे। जिससे आने वाले समय में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल के मैच करवाए जा सकें।
ये भी पढ़ें-
कन्हैयालाल हत्याकांड पर गहलोत ने लगाया आरोप- भाजपा से जुड़े आरोपी, NIA को केस देने से अटका न्याय
अमीन पठान और कोटा जिला क्रिकेट एसोसिएशन की याचिका को हाईकोर्ट ने निस्तारित करते हुए कोटा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव पर लगी रोक को हटा दिया था। अपीलीय अधिकारी को निर्देश दिए थे कि एडहॉक कमेटी के गठन के खिलाफ लंबित अपील जब तक तय नहीं हो जाती तब तक चुनाव परिणाम जारी नहीं किया जाए। चुनाव अधिकारी एडवोकेट रितेश मेवाड़ा ने बताया कि पांच अगस्त को डिप्टी रजिस्ट्रार ने चुनाव परिणाम जारी करने की अनुमति दी। आज सील बंद लिफाफों को खोला है। सभी 18 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।