जिले के भीमगंजमंडी थाना इलाके में हथियारों से लैस बदमाशों ने एक रेस्टोरेंट मालिक पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की। बदमाशों ने रेस्टोरेंट मालिक अतीक पर बंदूक तान दी और फायरिंग की लेकिन अतीक ने अपनी जान बचाते हुए बंदूक पकड़ ली। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ। पूरी घटना रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
रेस्टोरेंट मालिक अतीक के अनुसार रात के समय वह अपने साथियों से बातचीत कर रहा था, तभी कुछ बदमाश आए। एक बदमाश उसके सामने बैठकर उस पर बंदूक तानने लगा, जबकि अन्य हाथों में हथियार लेकर खड़े थे। अतीक ने बचाव किया तो बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया। फायरिंग के दौरान गोली के छर्रे उसके साथी बंटी के हाथ में लग गए। अतीक ने बताया कि इस वारदात के पीछे थाने का हिस्ट्रीशीटर गुड्डू कबाड़ी है। घटना के समय गोलू, सद्दाम, सलमान, सलमान बैंड और इमरान भी मौके पर मौजूद थे।
ये भी पढ़ें: Bundi News: नदी में गिरी अनियंत्रित कार, देर रात हुए हादसे में कार चालक की मौत, ग्रामीणों में गुस्सा गहराया
भीमगंजमंडी थानाधिकारी रामकिशन गोदारा ने बताया कि फायरिंग की घटना की जांच की जा रही है। मौके पर एफएसएल टीम बुलाकर जरूरी साक्ष्य जुटाए गए हैं। जांच रिपोर्ट के बाद यह स्पष्ट होगा कि फ्रिज में लगी गोली झगड़े के दौरान लगी या किसी अन्य कारण से। पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश और विवाद लंबे समय से चल रहा है।
पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि कुछ समय पहले अतीक और उसके साथियों ने हिस्ट्रीशीटर गुड्डू कबाड़ी के बेटे पर हमला किया था। उस मामले में पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।