कोटा रेल मंडल से होकर गुजरने वाली बांद्रा से बरौनी के बीच चलने वाली अवध एक्सप्रेस ट्रेन के पेंट्रीकार में रेलवे अधिकारियों ने अचानक छापा मारा। इस दौरान पेंट्रीकार में सड़े आलू और सड़े अंडे बड़ी मात्रा में मिले। इसके अलावा घटिया पोहा, दाल और छोले की सब्जी भी टीम को मिली, जिसे बाद में नष्ट करवाया गया। कार्रवाई के दौरान पेंट्रीकार के स्टाफ में हड़कंप मच गया। इस दौरान स्टाफ रेलवे अधिकारियों के सवालों का जवाब तक नहीं दे पाया।
कोटा रेल मंडल के वाणिज्य प्रबंधक किशोर पटेल के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के दौरान पेंट्रीकार में खराब कच्ची खाद्य सामग्री भी मिली। इसे जब्त कर पार्सल कार्यालय में जमा करवाया गया। पेंट्रीकार में जगह-जगह गंदगी भी मिली, जिससे साफ हुआ कि यहां सफाई का भी पर्याप्त ध्यान नहीं रखा जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: राजस्थान में NFSA परिवारों को मिलेगी राहत, अनाज वितरण के लिए शुरू होंगे ग्रेन एटीएम
मौके पर ही ठेकेदार और पेंट्रीकार मैनेजर को भविष्य में इस तरह की लापरवाही की पुनरावृत्ति न होने देने के निर्देश दिए गए। साथ ही कड़ी पेनल्टी लगाने के भी निर्देश जारी किए गए हैं। आपको बता दें कि अवध एक्सप्रेस में यात्रियों की जान से खिलवाड़ करने वाली यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी इस ट्रेन के पेंट्रीकार में इसी तरह की लापरवाही देखने को मिली है। वहीं, इस ट्रेन से पानी की नकली बोतलें भी टीम द्वारा बरामद की जा चुकी हैं। लेकिन इसके बावजूद पेंट्रीकार स्टाफ के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई अब तक देखने को नहीं मिली है।