Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Nagaur News
›
Nagaur: Trailer driver and cleaner died in fierce collision between truck and trailer; truck driver critical
{"_id":"6802604aa20a9407dd070993","slug":"a-horrific-road-accident-between-a-truck-and-a-trailer-the-trailer-driver-and-the-helper-died-the-bodies-of-both-were-kept-in-the-mortuary-nagaur-news-c-1-1-noi1346-2848671-2025-04-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"Nagaur News: ट्रक और ट्रेलर के बीच भीषण टक्कर, ट्रेलर चालक और खलासी की मौत; ट्रक चालक की हालत गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nagaur News: ट्रक और ट्रेलर के बीच भीषण टक्कर, ट्रेलर चालक और खलासी की मौत; ट्रक चालक की हालत गंभीर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नागौर Published by: नागौर ब्यूरो Updated Fri, 18 Apr 2025 10:23 PM IST
Link Copied
नागौर जिले के सुरपालिया थाना इलाके के झाड़ेली गांव की सरहद पर रात में ट्रक और ट्रेलर के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में ट्रेलर चालक और खलासी की मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक का नागौर के पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। वहीं, पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को नागौर की राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है।
जानकारी के मुताबिक, सुरपालिया थाना इलाके में रात करीब ढाई बजे झाड़ेली गांव की सरहद पर एक ट्रेलर और ट्रक के बीच दर्दनाक भीषण सड़क हादसा हो गया। ट्रक लुधियाना से लोहे का सामान भरकर बॉम्बे की तरफ जा रहा था, जबकि ट्रेलर कोयले भरकर नागौर की तरफ से लाडनू की तरफ से जा रहा था।
ट्रक चालक मनोज कुमार नायक ने बताया कि वह झाड़ेली गांव में जिओ के पेट्रोल पंप के पास होटल से खाना खाकर सो गया। उसके बाद वह दो बजे पेट्रोल पंप से तेल भरवाकर निकला। करीब 15 मिनट बाद अचानक हादसा हो गया। हादसे में जोरदार धमाका होने के बाद आस-पास के लोगों ने थाने में सूचना दी। सूचना मिलते ही सुरपालिया थाना अधिकारी मय पुलिस जाब्ते मौके पर पहुंचे। हादसा इतना भीषण था कि ट्रेलर चालक के शरीर के दो हिस्से हो गए। पुलिस ने अन्य वाहन चालकों की मदद से दोनों मृतकों को ट्रेलर से बाहर निकलवाया। फिर ट्रक चालक को बाहर निकाला और गंभीर हालात में नागौर के पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। जबकि पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को नागौर के राजकीय पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
सुरपालिया थाना अधिकारी सियाराम ने बताया कि रात ढाई बजे मोबाइल फोन के जरिए इत्तला मिली कि झाड़ेली गांव के पास ट्रेलर और ट्रक के बीच टक्कर हुई है। मौके पर पुलिस मय जाब्ते मौके पर पहुंची और स्थानीय वाहन चालकों की मदद से ट्रक और ट्रेलर के ड्राइवरों को बाहर निकलवाया। इसके बाद ट्रक चालक मनोज कुमार नायक को गंभीर हालत में तुरंत एंबुलेंस की सहायता से नागौर पहुंचाया।
जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी मो. खुशहाल पुत्र मुशलीन निवासी खोजा, मुजफ्फरनगर और अजीत कुमार पुत्र कौशल किशोर सिंह निवासी गंगापुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। इन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। दोनों के परिजनों को इस हादसे की जानकारी दे दी गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।