नागौर जिला परिषद सदस्य वार्ड संख्या 12 के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी पुखराज भंवरिया ने भाजपा प्रत्याशी रामेश्वर छाबा को 348 वोटों से हराकर जीत दर्ज की। मतगणना विधि महाविद्यालय में चार राउंड में पूरी हुई। मतदान 34.39% ही हुआ था, जिससे मुकाबला और भी रोमांचक बन गया। अंतिम परिणाम में कांग्रेस प्रत्याशी पुखराज भंवरिया को 7,684 वोट मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी रामेश्वर छाबा को 7,336 वोट हासिल हुए।
ये भी पढ़ें:
साली को 64 साल के जीजा से हुआ प्यार, फिर पति को दी दर्दनाक मौत, क्यों उठाया खौफनाक कदम?
भंवरिया ने आरोप लगाया कि चुनाव प्रदेश सरकार के दबाव में कराए गए और समय ऐसा चुना गया जब अधिकतर किसान खेतों में व्यस्त थे। उन्होंने कहा, अगर मतदान प्रतिशत अधिक होता तो हमारी जीत और बड़ी होती। कांग्रेस जिला कार्यकारी अध्यक्ष हनुमान बांगड़ा ने इस जीत को भाजपा की उल्टी गिनती की शुरुआत करार देते हुए कहा कि जनता ने भाजपा सरकार को स्पष्ट संदेश दिया है। उन्होंने दावा किया कि यह जीत कांग्रेस की आगे होने वाली सफलताओं की शुरुआत है।
ये भी पढ़ें:
सवाई माधोपुर में नाव पलटने से 10 डूबे, सात लापता; बाढ़ से निपटने कोटा पहुंची सेना, तस्वीरें