{"_id":"67cd8c2bfdd7741b0b082569","slug":"education-minister-gave-a-big-statement-in-nagaur-said-that-if-students-get-4-marks-out-of-80-then-they-will-pass-and-teachers-will-fail-he-inspected-the-cowshed-the-other-party-protested-the-minister-apologized-nagaur-news-c-1-1-noi1346-2708388-2025-03-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"Nagaur News: बच्चे नहीं अब शिक्षक होंगे फेल, जानें क्या हैं शिक्षा मंत्री दिलावर के नए नियम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nagaur News: बच्चे नहीं अब शिक्षक होंगे फेल, जानें क्या हैं शिक्षा मंत्री दिलावर के नए नियम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नागौर Published by: नागौर ब्यूरो Updated Sun, 09 Mar 2025 09:03 PM IST
Link Copied
प्राथमिक विद्यालय से उच्च प्राथमिक विद्यालय क्रमोन्नत होने पर मोहल्लेवासियों के लिए खुद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर नागौर पहुंचे। अपने हाथों से स्कूल को प्राइमरी से उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया। मदन दिलावर सुबह 10 बजे नागौर पहुंचे और नागौर शहर के गुड़ला रोड स्थित गोशाला का निरीक्षण किया। वहीं नागौर पहुंचने पर लोगों ने माला और साफा पहनाकर स्वागत भी किया। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर सुबह है 10:00 बजे नागौर पहुंच गए। नागौर पहुंचते ही वह नागौर की गोशाला रोड स्थित गौशाला का निरीक्षण किया और वहां पर घायल बछड़ों आदि का निरीक्षण किया। गौशाला की पूरी जानकारी ली।
स्कूल में एक कमरे की घोषणा
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बदली स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमांक होने पर उन्होंने अपनी तरफ से एक विद्यालय में भवन की घोषणा की। इसके अलावा वार्ड पार्षद चेनाराम ने भी एक मकान की घोषणा की। वहीं नागौर नगर परिषद की मीतू बोथरा ने प्रार्थना स्थल पर टीन सेड बनाने का घोषणा की है।
मंत्री ने प्लास्टिक मुक्त प्रदेश की दिलवाई शपथ
इस दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बोले हमारे प्रदेश को प्लास्टिक मुक्त करना है। प्लास्टिक से कई हानिकारक बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं। कैंसर जैसी दुर्लभ बीमारी। इसके अलावा यहां पर सबसे ज्यादा प्लास्टिक को गाय खाती हैं और वह बीमार हो जाती है। इसलिए वहां पर उपस्थित सभी लोगों को अपने बच्चों की सौगंध खिलाने कहा कि आज के बाद हम प्लास्टिक का उसे नहीं करेंगे।
बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ा एलान
प्रदेश में नए शिक्षा सत्र में कई बदलाव अब देखने को मिलेंगे और शिक्षकों की पदोन्नति से रिक्त पद आने वाले वक्त में भरे जाएंगे। मंत्री मदन दिलावर का कहना है कि इन फैसलों से बच्चों की पढ़ाई अच्छी हुई है। बच्चों के एग्जाम रिजल्ट में भी इसका असर देखने को मिलेगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो मास्टरसाहब को फेल कर दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की ओर से बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ा एलान किया गया है। मंत्री दिलावर का कहना है कि अब बोर्ड परीक्षाओं में कम नंबर आने पर कॉपी की री-टोटलिंग के साथ री-चेकिंग का नवाचार भी किया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं के पेपर भी तीन चार खंडवार अब विभिन्न विशेषज्ञों से तैयार करवाए जाएंगे। नई व्यवस्था प्रदेश में लागू होगी। इससे पेपरआउट और नकल माफिया पर अंकुश लगाया जा सकेगा।
शिक्षकों की कोई भी पदोन्नति न करने के आरोप
उन्होंने कांग्रेस के पांच साल में शिक्षकों की कोई भी पदोन्नति नहीं करने के आरोप लगाए गए हैं। अब 50 हजार शिक्षकों की पदोन्नति होगी। साथ में नई शिक्षकों के पदों के लिए भर्ती भी आयोजित की जाएगी, ताकि नवाचारों के चलते हमने टीचर्स को आदेश दिया है कि बच्चों के लिखित एग्जाम में कम से कम 50 प्रतिशत नंबर आने चाहिए। अगर बच्चे 80 में से 40 नंबर नहीं लाते हैं, तो बच्चे पास हो जाएंगे, लेकिन मास्टरसाहब को फेल कर दिया जाएगा। इसके लिए हमने पूरी व्यवस्था कर रखी है। मास्टर साहब गंगानगर से बांसवाड़ा, गंगानगर से डूंगरपुर, नागौर से गंगानगर ऐसे स्थान हैं, जहां इनको भेजा जाएगा।
कृपाराम देवड़ा से मांगी माफी
मंच पर माली समाज के अध्यक्ष कृपाराम देवड़ा ने अपने सम्बोधन में शिक्षा मंत्री पर माली समाज में आने का न्योता नहीं स्वीकार करने पर नाराजगी जाहिर की। देवड़ा बोले कि किया माली समाज ने बीजेपी को वोट नहीं दिया क्या। 90 प्रतिशत माली समाज के लोगों ने बीजेपी को वोट दिए। मगर मंत्री जी ने वहां पर आने से इनकार कर दिया। इस बात को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मंच के माध्यम से कहा कि मेरा कोई कार्यक्रम नहीं था। यहां आने पर यहां के लोगों ने जो कहा मैंने वह किया। मेरा कार्यक्रम फिक्स होता है एक मिनट भी इधर-उधर नहीं होता है। आपकी इस नाराजगी के लिए मैं माफी मांग रहा हूं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।