नागौर जिले में बुधवार सुबह नेशनल हाईवे-58 पर घने कोहरे के कारण भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें स्कॉर्पियो और स्लीपर बस की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत और पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और यह बस के सामने के हिस्से में फंस गई।
मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब 7:45 बजे सुरपालिया बस स्टैंड के पास हुआ। स्कॉर्पियो में सवार सभी आठ लोग बाड़मेर जिले के निंबलकोट गांव से खाटूश्यामजी मंदिर के दर्शन के लिए लाडनूं की ओर जा रहे थे। वहीं दिल्ली से जोधपुर जा रही स्लीपर बस विपरीत दिशा से आ रही थी। घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से दोनों वाहनों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।
टक्कर के बाद स्कॉर्पियो बस के फ्रंट में फंस गई, जिसे जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंचे राहगीरों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। स्कॉर्पियो के दरवाजे तोड़कर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। एक गंभीर घायल को राहगीरों ने घटनास्थल पर ही लंबी कोशिश के बाद CPR देकर बचाने की कोशिश की। दूसरी ओर बस में सवार यात्रियों को कोई चोट नहीं आई।
हादसे में स्कॉर्पियो सवार चुतराराम, टीकुराम और बीजाराम की मौत हुई। दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घायल अशोक (पुत्र किशना राम), राहु राम (पुत्र कानाराम), विनोद (पुत्र मांगीलाल), जरसा राम (पुत्र बीजा राम) और विशनाराम (पुत्र नोखा राम) को तुरंत नागौर के JLN अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद अशोक, विनोद और जरसा राम को गंभीर हालत में जोधपुर रेफर किया गया। मृतकों के शव डेह (जायल) अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए और परिजनों को सूचना दे दी गई है।
सुरपालिया थाना ASI गुमाना राम ने बताया कि हादसे का कारण घना कोहरा बताया जा रहा है। पुलिस ने सभी वाहन चालकों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह हादसा सर्दियों में कोहरे के कारण बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की याद दिलाता है।