सवाई माधोपुर जिले के खंडार थाना क्षेत्र के बालेर रोड स्थित परसीपुरा मोड़ के नजदीक साइड न देने पर नाराज बाइक चालक ने टेंपो चालक को गोली मारी दी। गोली लगने से 27 वर्षीय टेंपो चालक उत्तम पुत्र मुरारी मीणा निवासी बहरावंडा कला गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया। घटना सोमवार देर शाम की है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम बहरावण्डा कला निवासी उत्तम मीणा अपना टेंपो लेकर जा रहा था। इसी दौरान बालेर रोड स्थित परसीपुरा मोड़ के नजदीक एक बाइक सवार ने साइड न देने को लेकर टेंपो के आगे बाइक लगा दी। आरोपी ने खुद को सतीश गुर्जर बताते हुए कहा कि 'तू मुझे जानता नहीं है'। इसके बाद टेम्पो चालक और बाइक सवार के बीच विवाद बढ़ गया और बाइक सवार ने टेम्पो चालक को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया। टेम्पो चालक के हाथ में गोली लगने से वो गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना के समय टेंपो में लाला पुत्र घनश्याम कुम्हार भी सवार था, जिसने घायल को दूसरे टेंपो से अस्पताल खंडार पहुंचाया।
ये भी पढ़ें- दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हादसा, ट्रक में फंसकर आठ किलोमीटर तक घिसटती रही कार, चार की मौत
सूचना मिलते ही खंडार थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और घायल के बयान दर्ज किए। चिकित्सकों के मुताबिक़ गोली टेम्पो चालक के हाथ में ही फंसी हुई है, जिससे हाथ की हड्डी टूट गई। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने टेम्पो चालक को जिला अस्पताल सवाई माधोपुर रेफर कर दिया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रेफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपी बाइक सवार की तलाश की जा रही है।