सवाई माधोपुर जिले के दौबड़ा कला-महेश्वरा रपट पर शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। लोरवाड़ा गांव निवासी 75 वर्षीय रतन देवी पत्नी रामकरण गुर्जर बनास नदी में बह गईं। महिला किसी काम से नदी पर गई थीं, इसी दौरान तेज पानी के बहाव में संतुलन खोने से वे बह गईं और लापता हो गईं।
बचाने की कोशिश में जुटे ग्रामीण असफल
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब रतन देवी को पानी में बहते देखा गया तो आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और उन्हें बचाने के लिए नदी में कूद पड़े। लेकिन बनास नदी में पानी का बहाव बेहद तेज होने के कारण ग्रामीण उन्हें नहीं बचा सके।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: राजसमंद में भीषण सड़क हादसा, फोरलेन पर खड़े डंपर से कार टकराई; दो लोगों की मौत
SDRF और सिविल डिफेंस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन
घटना की सूचना पर सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया। शनिवार शाम अंधेरा होने के कारण तलाशी अभियान रोकना पड़ा, लेकिन रविवार सुबह से फिर से तलाश शुरू की गई। अब तक लगातार सर्च ऑपरेशन चल रहा है, हालांकि महिला का कोई सुराग नहीं मिल सका है।
प्रशासन और स्थानीय लोगों की अपील
घटना के बाद प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बनास नदी के रपटों पर पानी के बहाव के दौरान पार न करें, क्योंकि इस मौसम में नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाता है और हादसों की संभावना बनी रहती है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Accident: NH-25 पर भीषण सड़क हादसा, जोधपुर से बालोतरा आ रही बस पलटी; एक युवक की मौत, कई घायल