सीकर जिले में कंवरपुरा बस स्टैंड के पास शनिवार सुबह एक नियंत्रित पिकअप पलट जाने से बड़ा सड़क हादसा हो गया। इसमें 22 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। ये सभी मजदूर एक शादी समारोह में कैटरिंग का काम करने के लिए नागौर जा रहे थे। हादसा सुबह लगभग 10 बजे के आसपास हुआ, जब मजदूरों से भरी एक पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद कंवरपुरा बस स्टैंड पर भी अपराध अफरा-तफरी का माहौल हो गया और लोगों ने पुलिस के साथ एंबुलेंस को भी हादसे की जानकारी दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिकअप गाड़ी मजदूरों से भरी हुई थी। पिकअप गाड़ी में सवार सभी मजदूर शादी में भोजन तैयार करने और परोसने का कार्य करने के लिए नागौर की ओर जा रहे थे। तभी रास्ते में कंवरपुरा बस स्टैंड के पास अचानक वाहन चालक पिकअप पर से अपना नियंत्रण खो बैठा और पिकअप का संतुलन बिगड़ गया और जिस कारण से पिकअप गाड़ी पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी तेज रफ्तार में थी और अचानक चालक का नियंत्रण खो गया, जिससे वाहन पलट गया।
यह भी पढ़ें: पानी की मांग को लेकर सड़क पर उतरीं महिलाएं, मिनी सचिवालय गेट पर लेट कर किया प्रदर्शन
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर सहायता पहुंचाई और एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सीकर के कल्याण अस्पताल में लाया गया। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि घायलों में से एक मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, चिकित्सकों ने हादसे में घायल हुए 21 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी।
यह भी पढ़ें: दिव्यांगजनों की सेवा के लिए SBI की पहल, ब्रह्माकुमारी संस्थान को दी 13 सीटर ट्रैवलर
पुलिस भी हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि गाड़ी में क्षमता से अधिक लोग सवार थे और तेज गति से चलने के कारण वाहन पलट गया था।
Next Article
Followed