राजस्थान में मानसून की बारिश से कई जिले जलभराव की चपेट में हैं, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसी बीच सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के गांव गाड़ोदा से एक स्कूली छात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में छात्रा घुटनों से ऊपर तक भरे पानी से गुजरते हुए नेताओं और सरकारी तंत्र पर तीखा व्यंग्य करती नजर आ रही है। वह कहती है, नेताजी तुम मौज करो, हम तुम्हारे साथ हैं। इस बयान से छात्रा ने न सिर्फ अपने हालात बयां किए, बल्कि सरकार की विकास योजनाओं की सच्चाई भी उजागर कर दी।
बताया जा रहा है कि यह क्षेत्र राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और लक्ष्मणगढ़ से विधायक गोविंद सिंह डोटासरा की विधानसभा में आता है। वे यहां से लगातार चौथी बार विधायक चुने गए हैं, बावजूद इसके क्षेत्र में मूलभूत समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। गांव की गलियों और रास्तों में भारी जलभराव के चलते लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। स्कूली बच्चों को रोजाना इसी भरे हुए पानी से होकर स्कूल जाना पड़ रहा है, जिससे उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है।
पढ़ें: बिजली विभाग की लापरवाही ने ली किसान और भैंस की जान, बेटी घायल
छात्रा के वीडियो में दिख रही हकीकत ने सिस्टम की पोल खोल दी है। यह वीडियो न सिर्फ एक गांव की परेशानी का आईना है, बल्कि यह प्रदेश के उन सभी इलाकों की कहानी कहता है जहाँ विकास केवल भाषणों और कागजों में ही सीमित है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और सरकार से जवाब मांग रहे हैं।
वायरल वीडियो ने यह साबित कर दिया है कि अब जनता चुप बैठने वाली नहीं है। एक मासूम बच्ची की आवाज ने बड़े-बड़े वादों और योजनाओं को आईना दिखा दिया है। यह वीडियो सिस्टम को झकझोरने वाला है और उम्मीद की जा रही है कि संबंधित प्रशासन और जनप्रतिनिधि अब इस दिशा में गंभीरता से कार्रवाई करेंगे।