सिरोही के आबूरोड क्षेत्र में लंबे समय से व्याप्त विभिन्न समस्याओं के समाधान नहीं होने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य अमित जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शहर के रेलवे स्टेशन से मुख्य बाजार होते हुए उपखंड अधिकारी कार्यालय तक आक्रोश रैली निकाली।
प्रदर्शनकारियों ने उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करवाने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि अगर आगामी पखवाड़े में कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पेयजल, सड़कों की जर्जर हालत, सब्जी मंडी में अव्यवस्थाओं और जगह-जगह गड्ढों की समस्याओं को लेकर जमकर नारेबाजी की। उनका कहना था कि बार-बार अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।
पढ़ें: पुलिस हिरासत में टॉर्चर से परेशान होकर युवक ने की आत्महत्या, नाबालिग साथी ने लगाए गंभीर आरोप; जानें
अवैध खनन और घोटालों की जांच की मांग
प्रदर्शनकारियों ने सांतपुर, मावल सियावा और डेरी क्षेत्रों में अवैध खनन पर उच्च स्तरीय समिति से जांच कराने तथा जलदाय विभाग में हुए कथित जेजेएम घोटाले की भी जांच की मांग की। इसके अलावा शहर में चबूतरे और आंगन में ब्लॉक टाइल्स लगाने से करोड़ों रुपये के राजस्व नुकसान तथा नालों पर घटिया और मानकविहीन फेरो कवर लगाए जाने से राजकोष को भारी नुकसान पहुंचाने के आरोप लगाए गए।
वार्ड-वार समस्याएं गिनाईं
प्रदर्शनकारियों ने शिवाजी कॉलोनी, गांधीनगर, मेघवाल वास, भील वास और घोसी मोहल्ला जैसे इलाकों में पानी की किल्लत, नालियों की नियमित सफाई, रोड और सीवरेज निर्माण कार्यों में अनियमितताओं की ओर भी प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया।