Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Fatehabad News
›
Private schools will remain closed in Haryana tomorrow, the state president gave this information while talking to journalists in Tohana, Fatehabad
{"_id":"687614abf61c102fb70ec711","slug":"video-private-schools-will-remain-closed-in-haryana-tomorrow-the-state-president-gave-this-information-while-talking-to-journalists-in-tohana-fatehabad-2025-07-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"हरियाणा में कल बंद रहेंगे प्राइवेट स्कूल, प्रदेशाध्यक्ष ने फतेहाबाद में टोहाना में पत्रकारों से बातचीत में दी जानकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हरियाणा में कल बंद रहेंगे प्राइवेट स्कूल, प्रदेशाध्यक्ष ने फतेहाबाद में टोहाना में पत्रकारों से बातचीत में दी जानकारी
प्रदेश के सभी प्राइवेट स्कूल 16 जुलाई बुधवार को बंद रहेंगे। यह फैसला हिसार जिले के बास गांव में करतार मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल जगबीर पानू की नृशंस हत्या के विरोध में लिया गया है। जानकारी देते हुए हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने टोहाना में पत्रकारों से बातचीत में कही। कुंडू ने कहा कि एचबीएसई और सीबीएसई से जुड़े सभी स्कूलों की यूनियनों के साथ मिलकर यह घोषणा की गई है तथा सभी जिलों के डीसी को ज्ञापन दिया जाएगा।
प्रिंसिपल को शहीद का दर्जा दिलाने और 1 करोड़ मुआवजा मांगा
पत्रकारों से बातचीत में हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने इस घटना पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए सरकार से कई महत्वपूर्ण मांगें रखी हैं। उन्होंने मांग की है कि प्रिंसिपल जगबीर पानू को शहीद का दर्जा दिया जाए और उनके परिवार को सरकार की ओर से एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए। यूनियन पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि आजकल शिक्षकों में डर का माहौल है। उन्हें लगता है कि बच्चों को कुछ कहने पर कहीं कोई अनहोनी न हो जाए। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्होंने शिक्षकों की सुरक्षा के लिए विशेष कानून बनाने की भी मांग की है। यह मांग शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उन्हें भयमुक्त वातावरण में काम करने देने के लिए बेहद जरूरी है।
गुरु पूर्णिमा के दिन हुई थी नृशंस हत्या
यह घटना 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के पावन दिन घटी थी, जिसने पूरे समाज को स्तब्ध कर दिया है। स्कूल के चार छात्रों ने बातचीत के बहाने प्रिंसिपल जगबीर पानू को बुलाया और उन पर चाकू से हमला कर उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 11 जुलाई को चारों नाबालिग आरोपियों को मुंढाल बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया और 12 जुलाई को उन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया। पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार आरोपियों ने इस हत्या की योजना दो दिन पहले ही बना ली थी, जो इस घटना की क्रूरता को दर्शाता है।
प्राइवेट स्कूल संगठन हुए एकजुट
बता दें कि गत दिनों हिसार में करतार मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बास के संचालक जगबीर पानू की कुछ बच्चों ने हत्या कर दी थी। अब इस हत्या के विरोध में प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों के संगठन एकजुट हो गए हैं। इस एकजुटता का प्रदर्शन रविवार को भी देखने को मिला, जब प्रदेश के विभिन्न प्राइवेट स्कूल संगठनों के पदाधिकारियों ने हांसी में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली से मुलाकात की। संघ ने इस मामले की निष्पक्ष जांच और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। अब, 16 जुलाई को सभी प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का फैसला इसी एकजुटता और न्याय की मांग का प्रतीक है।
आज शिक्षक बच्चों को डांटने से भी डरते हैं
प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने अपनी बात दोहराते हुए कहा कि आज शिक्षक बच्चों को डांटने से भी डरते हैं। यह स्थिति शिक्षा के माहौल के लिए अच्छी बात नहीं है। यूनियन पदाधिकारियों ने स्कूलों के सुरक्षा प्रावधानों को मजबूत करने की मांग की है, जिससे कि फिर ऐसी घटनाएं सामने नहीं आ सकें। साथ ही शिक्षक सुरक्षित महसूस कर सकें। यह घटना शिक्षा प्रणाली और सामाजिक मूल्यों पर गंभीर सवाल उठाती है, जिस पर तुरंत ध्यान देने की आवश्यकता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।